
WhatsApp (Source. Freepik)
WhatsApp Silence Unknown Callers: आज के समय में स्पैम और अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स लगभग हर मोबाइल यूजर की परेशानी बन चुकी हैं। खासकर WhatsApp पर आने वाली अनजान कॉल्स न सिर्फ काम में रुकावट डालती हैं, बल्कि कई बार डर और असुरक्षा की वजह भी बनती हैं। ऑफिस मीटिंग हो, पढ़ाई का समय हो या फिर घर में आराम का पल बार-बार बजता फोन मूड खराब कर देता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि WhatsApp ने इस समस्या का बेहद आसान समाधान दे दिया है।
अगर आप भी चाहते हैं कि अनजान नंबरों से आने वाली WhatsApp कॉल्स आपको परेशान न करें, तो इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। बस WhatsApp की सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना होगा और आपका फोन बेवजह बजना बंद हो जाएगा। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें रोजाना कई अनजान कॉल्स आती हैं।
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले WhatsApp ऐप खोलें।
इसका टॉगल जैसे ही आप ऑन करेंगे, अनजान नंबरों से आने वाली सभी WhatsApp कॉल्स अपने आप साइलेंट हो जाएंगी।
iPhone पर भी अनजान WhatsApp कॉल्स को साइलेंट करने की प्रक्रिया लगभग वही है।
इसके बाद आपके iPhone पर भी अनजान नंबरों से आने वाली WhatsApp कॉल्स साइलेंट हो जाएंगी और आपको बार-बार डिस्टर्ब नहीं करेंगी।
ये भी पढ़े: 10,001mAh बैटरी वाला फोन आया, Realme P4 Power बना मिडिल क्लास का पावर बैंक स्मार्टफोन
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपकी डिस्ट्रैक्शन काफी कम हो जाती है। काम, पढ़ाई या आराम के दौरान फोन बेवजह नहीं बजेगा। इसके साथ ही यह आपकी सिक्योरिटी के लिए एक अतिरिक्त परत का काम करता है। अब सिर्फ वही लोग आपको WhatsApp कॉल कर पाएंगे, जिनके नंबर आपके फोन में सेव हैं या जिनसे आपकी पहले चैट हो चुकी है।
WhatsApp का यह फीचर इसलिए भी खास है क्योंकि कॉल्स साइलेंट होने के बाद भी उनका पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है। आप जब चाहें Calls टैब में जाकर देख सकते हैं कि किस अनजान नंबर से कॉल आई थी। अगर कॉल जरूरी लगे, तो आप बाद में उस नंबर से संपर्क भी कर सकते हैं।






