
Mira Bhayandar Municipal Corporation (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar Municipal Corporation: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (MBMC) में संपत्ति कर वसूली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा की अध्यक्षता में मनपा मुख्यालय में संपत्ति कर विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के कर संग्रह, लक्ष्य प्राप्ति की प्रगति तथा बीते वर्षों की तुलना में हुई वृद्धि की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान वार्डवार एवं विभागवार संपत्ति कर संग्रह, बकाया कर की स्थिति और लंबित मामलों पर चर्चा की गई। साथ ही बकाया संपत्तियों के विरुद्ध की जाने वाली कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। आयुक्त शर्मा ने कर वसूली प्रक्रिया को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्रवार कार्य योजनाएं तैयार करने, ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान को बढ़ावा देने तथा डिजिटल माध्यमों से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। इसके अलावा, नियमों के अनुसार नोटिस जारी करने, संपत्ति जब्ती और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कर वसूली में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और तत्परता से निर्वहन करने के आदेश दिए गए।
ये भी पढ़े: शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस, संभाजीनगर में 260 शालाओं में एक साथ स्वास्थ्य परामर्श कार्यशाला
मनपा ने चालू वित्तीय वर्ष में 334 करोड़ रुपये के संपत्ति कर संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है। मनपा प्रशासन के अनुसार, 28 जनवरी की मध्यरात्रि तक कुल 207 करोड़ 28 लाख 47 हजार 806 रुपये का कर संग्रह किया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का लगभग 61 प्रतिशत है।
इसमें 1,42,781 संपत्ति मालिकों ने ऑनलाइन माध्यम से 110 करोड़ 71 लाख 48 हजार 948 रुपये, जबकि 1,32,734 संपत्ति मालिकों ने ऑफलाइन (नकद एवं चेक) माध्यम से 96 करोड़ 56 लाख 98 हजार 859 रुपये का भुगतान किया है।
इस अवसर पर आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने नागरिकों से अपील की कि शहर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, जलापूर्ति, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ विकास के लिए संपत्ति कर का समय पर और पूर्ण भुगतान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से मीरा-भाईंदर महानगरपालिका को सहयोग देने का आग्रह किया।






