Maniesh Paul Samyukta Paul 19th Wedding Anniversary Emotional Post
मनीष पॉल ने पत्नी संयुक्ता के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, यूं सेलिब्रेट की 19वीं वेडिंग एनिवर्सरी
Maniesh Paul Emotional Post: मनीष पॉल और संयुक्ता ने शादी के 19 साल पूरे किए। इस खास मौके पर एक्टर ने पत्नी के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते की खूबसूरत झलक दिखाई।
Maniesh Paul 19th Wedding Anniversary: एक्टर और टेलीविजन होस्ट मनीष पॉल के लिए आज का दिन बेहद खास बन गया है। मनीष और उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल ने अपनी शादी के 19 साल पूरे कर लिए हैं। लगभग दो दशकों का यह साथ सिर्फ एक रिश्ता नहीं बल्कि भरोसे, दोस्ती और गहरे प्रेम की कहानी बन चुका है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए मनीष ने सोशल मीडिया पर पत्नी के नाम एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
मनीष पॉल ने अपनी पोस्ट में शादीशुदा जिंदगी की असल तस्वीर पेश की। उन्होंने बताया कि एक मजबूत रिश्ते में सिर्फ खुशियां ही नहीं, बल्कि उतार-चढ़ाव, समझौते और एक-दूसरे को समझने का धैर्य भी शामिल होता है। उन्होंने संयुक्ता को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताते हुए लिखा कि जिंदगी के हर मोड़ पर उनका साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता रहा है। पोस्ट के साथ शेयर की गई उनकी प्यारी तस्वीरों ने इस पल को और भी खास बना दिया।
जैसे ही मनीष पॉल की यह पोस्ट सामने आई, कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया। फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने इस जोड़ी को 19वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दीं। कई लोगों ने यह भी लिखा कि ग्लैमर वर्ल्ड की भागदौड़ भरी जिंदगी में इतने लंबे समय तक रिश्ते को मजबूती से निभाना अपने आप में बड़ी बात है। मनीष और संयुक्ता की जोड़ी को अक्सर सादगी, संतुलन और निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए सराहा जाता है।
एक्टर ने वाइफ को लेकर कही है ये बात
मनीष कई इंटरव्यू में खुलकर कह चुके हैं कि उनकी सफलता के पीछे संयुक्ता का बड़ा योगदान है। चाहे करियर का दबाव हो या निजी चुनौतियां, संयुक्ता हमेशा उनके साथ एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी रहीं। यही वजह है कि दोनों का रिश्ता समय के साथ और गहरा होता गया। शादी के 19 साल पूरे करना सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि साझेदारी की एक खूबसूरत यात्रा है। मनीष और संयुक्ता की कहानी यह साबित करती है कि सच्चा प्यार वक्त के साथ कम नहीं होता, बल्कि समझ, सम्मान और साथ से और मजबूत बनता जाता है।
Maniesh paul samyukta paul 19th wedding anniversary emotional post