अमरावती-मुंबई उड़ान सेवा ( कंसेप्ट फोटो IANS)
Amravati-Mumbai Flights: अमरावती शहर में यातायात जाम जमीन से आसमान तक पहुंच गया है। एक ओर चित्रा चौक फ्लाईओवर पिछले सात सालों से ठप पड़ा है, तो दूसरी ओर रेलवे फ्लाईओवर के अचानक बंद होने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कुछ महीने पहले शुरू हुई अमरावती-मुंबई उड़ान सेवा 21 अगस्त से बंद होने से यात्रियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
एलायंस एयर के अमरावती विमानतल सूत्रों ने बताया कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण तीन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। अधिकारियों और यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बताया कि 1 सितंबर से उड़ानें नियमित होंगी। अमरावती से आने-जाने वाली तीनों उड़ानों की बुकिंग भी सामान्य रूप से चल रही है। विशेष बेलोरा विमानतल पर अधिकृत जानकारी देने वाला कोई नहीं होने से नागरिकों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही।
एलायंस एयर के बेलोरा विमानतल ने दावा किया कि 22, 25 और 27 अगस्त को उड़ानें रद्द होने के पीछे परिचालन संबंधी समस्याएं थीं। उन्होंने इससे ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। अमरावती के यात्री मुंबई के लिए उड़ान सेवाओं से वंचित होने की स्थिति का सामना कर रहे हैं। इससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़कने लगा है। अमरावती-मुंबई हवाई सेवा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली उड़ान सेवा 1 सितंबर से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। अमरावती और मुंबई के बीच उड़ानें संचालित करने वाली एलायंस एयर ने हवाई अड्डा प्राधिकरण को लिखित रूप से 21 अगस्त से 31 अगस्त तक अमरावती हवाई अड्डे से अपनी उड़ानें बंद करने की सूचना दी है। यानी 21 अगस्त से 31 अगस्त तक एलायंस एयर की कोई भी उड़ान मुंबई से अमरावती या अमरावती से मुंबई नहीं आएगी। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें – मरीजों को मौत की थाली? अस्पताल के खाने में मिली इल्लियां, लोग बोले- स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़…
अमरावती और मुंबई के बीच हवाई सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाली एलायंस एयर के पास हवाई सेवाएं जारी रखने के लिए पर्याप्त विमान नहीं हैं। जानकारी के अनुसार, एलायंस एयर नामक कंपनी को विभिन्न स्थानों के बीच उड़ान भरने के लिए मिले अनुबंधों के अनुसार, इस कंपनी के पास 20 विमानों का बेड़ा होना आवश्यक है।लेकिन कंपनी के पास उपलब्ध 20 विमानों में से केवल 4 विमान ही उड़ान की स्थिति में है। एलायंस एयर इन्हीं 4 विमानों के सहारे अपना परिचालन चला रही है।