आपूर्ति विभाग कर्मी ने की हेराफेरी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Amravati Fraud News: अमरावती जिला आपूर्ति कार्यालय में सरकार द्वारा नियुक्त कंपनी के मार्फत काम कर रहे तकनीकी कर्मी ने वरिष्ठों की अनुमति के बिना दूसरे खातों में रुपए ट्रान्सफर कर 23 लाख 57 हजार 500 रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है।
इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद अशोकराव लांडे (42, कठोरा नाका) की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने तकनीकी कर्मी अभिजीत राजेंद्र भुस्कडे (दुर्गा विहार, अमरावती), जिनके खातों में रुपए जमा किए हेमंत सूर्यवंशी (30) व दो महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता निनाद अशोकराव लांडे यह जिला आपूर्ति अधिकारी के रूप में कार्यरत है।
आरोपी अभिजीत भुस्कडे सरकार द्वारा नियुक्त कंपनी के द्वारा तकनीकी कर्मी के रूप में काम देखता था। आपूर्ति विभाग में सरकार की ओर से आने वाले किसान सुविधा यह सभी आरोपी अभिजीत भुस्कडे के पास वितरित करने का काम दिया था।
आपूर्ति अधिकारी ने वितरण की लिस्ट मांगी तो अभिजीत टालमटोल कर रहा था जिससे निनाद लांडे को संदेह हुआ। अभिजीत से पूछताछ करने पर वह टालमटोल जवाब दे रहा था। इसके बाद अभिजीत की जगह प्रसाद सराटे की नियुक्ति की गई। इस समय प्रसाद सराटे ने सभी डाटा व हिसाब चेक करने पर ध्यान में आया कि आरोपी अभिजीत ने किसान लाभार्थी न रहते हुए भी हेमंत और स्वयं के खातों में अलग-अलग स्वरुप में कुल 23 लाख 57 हजार 500 रुपए जमा कर हेराफेरी की।
यह भी पढ़ें – आधार और क्रेडिट कार्ड की फोटो से निकाले 1.37 करोड़, अमरावती में ऑनलाइन धोखाधड़ी का बड़ा मामला
प्रसाद सराटे ने पूरी लिस्ट चेक करने पर आरोपी हेमंत सूर्यवंशी व अन्य दो महिलाओं के बैंक खातों में वरिष्ठों की बिना अनुमति रुपयों की हेराफेरी करने की बात सामने आई जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे ने मामले की शिकायत गाडगेनगर थाने में दी। पुलिस ने अभिजीत भुस्कडे, हेमंत सूर्यवंशी व दो महिलाओं के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।