अमरावती न्यूज
Amravati News: अमरावती जिले में स्थानीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में काम कर रहे विशिष्ट सेवा तत्त्व के डॉक्टरों द्वारा पिछले कई सप्ताह से चल रही हड़ताल समाप्त हो गई। विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से राज्य सरकार ने 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार रुपये का विशेष निधि जारी कर दी है। यह राशि हड़ताल पर गए डॉक्टरों के लंबे समय से बकाया मानधन (वेतन) के भुगतान के लिए प्रदान की गई है।
इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए खोडके ने उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार और स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर का आभार जताया और कहा कि सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता से अब अमरावती के मरीजों को राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र ही सामान्य होंगी। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बीते एक-डेढ़ महीने से किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी, कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी और न्यूरोलॉजी जैसी जटिल बीमारियों के उपचार बंद थे।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बकाया वेतन न मिलने पर हड़ताल कर दी थी, जिससे सैकड़ों सर्जरी और इलाज लंबित हो गए थे। हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार, डॉक्टरों का करोड़ों रुपये का मानधन पिछले कई महीनों से अटका हुआ था। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विधायक खोडके ने सुपर हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे से संपर्क किया और पूरी जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर के समक्ष प्रमुखता से रखा और तत्काल फंड जारी करने की मांग की।
यह भी पढ़ें – एनसीपी का चिंतन, भाजपा को चुनौती, गडकरी-फडणवीस का प्रभाव, फिर भी दबाव, बदलेंगे समीकरण?
राज्य सरकार ने विधायक खोडके के अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए वित्त विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद, 3.21 करोड़ की राशि सुपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों को बकाया वेतन भुगतान के लिए वितरित कर दी गई। इसके साथ ही लगभग 1 करोड़ की अतिरिक्त राशि आगामी दिसंबर के शीतकालीन अधिवेशन में पूरक मांग के तहत स्वीकृत की जाएगी।