पिता पर बेटों का हमला (pic credit; social media)
Maharashtra News: अमरावती के चिखलदरा थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो बेटों ने अपने ही पिता पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि पिता ने उन्हें अश्लील वीडियो देखने से रोका और उनका मोबाइल बेच दिया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित पिता उमेश मोगू दांडीले (45) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने उनके बेटों सुमित दांडोले (19) और अमित दांडोले (18) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले उमेश दांडोले ने अपने बेटों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ लिया था। उन्होंने पहले दोनों को डांट-फटकार लगाई, फिर मोबाइल छीनकर मारपीट भी की। इसके बाद उन्होंने मोबाइल बेच दिया। इसी बात से दोनों बेटे नाराज हो गए और उन्होंने पिता के खिलाफ गुस्सा मन में दबाकर रखा।
घटना के दिन उमेश दांडोले जैसे ही घर लौटे, सुमित और अमित ने अचानक उन पर धावा बोल दिया। दोनों ने मिलकर पिता को जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान सुमित ने चाकू से वार करने की कोशिश की। हालांकि, उमेश ने हिम्मत दिखाते हुए चाकू को हाथ से पकड़ लिया। इससे उनके हाथ में चोट आई, लेकिन उनकी जान बच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी दंग रह गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया और दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
यह घटना न केवल गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर सवाल खड़े करती है कि मोबाइल और इंटरनेट की लत किस तरह से रिश्तों में खटास और अपराध तक का कारण बन सकती है।