
(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Amravati News In Hindi: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की तैयारी अमरावती जिला प्रशासन ने तेज़ी से शुरू कर दी है। महानगरपालिका चुनाव से पहले इन चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां गहन की जा रही हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार, अंतिम मतदाता सूची 31 अक्टूबर को विभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएगी।
चुनावों के लिए कंट्रोल यूनिट (CU) और मतपत्रिका यूनिट (BU) की व्यवस्था की जा रही है। पहले जिला दंडाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध मशीनों को बुलढाना जिले को हस्तांतरित कर दिया गया था, इसलिए अब मध्यप्रदेश से नया मतदान सामग्री मंगाई गई है। अमरावती जिले में कुल 59 जिला परिषद और 14 पंचायत समिति गुट इस चुनाव में भाग लेंगे। मतदान प्रक्रिया के लिए कुल 2,365 नियंत्रण यूनिट्स और 5,000 मतपत्रिका यूनिट्स की आवश्यकता है।
जिला परिषद और पंचायत समिति अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण पहले ही घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही अंतिम गुट और गुट सूची भी प्रकाशित हो चुकी है। वर्तमान में विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर गुटवार प्रारूप मतदाता सूची तैयार की जा रही है।
प्रारूप सूचियों पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों के विचार के बाद अंतिम मतदाता सूची 31 अक्टूबर को विभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएगी। प्रारूप आरक्षण सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी जारी है। चुनाव के लिए आवश्यक 2,365 नियंत्रण यूनिट्स अमरावती पहुंच गई हैं, जबकि मध्य प्रदेश से 5,000 मतपत्रिका यूनिट्स जल्द ही आएंगी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हैदराबाद में 365 नियंत्रण यूनिट्स का निरीक्षण और ‘रिफ्रेशिंग’ प्रक्रिया पूरी की गई है। निरीक्षण के बाद इन यूनिट्स को चुनाव के लिए मान्यता दी गई है।
मध्य प्रदेश से आने वाली कुल 2,965 नियंत्रण यूनिट्स में से 305 यूनिट्स BEL, हैदराबाद भेजकर निरीक्षण किया गया है। बैलेट यूनिट्स के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मशीनों की जांच और रिफ्रेशिंग पूरी होने के बाद चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Amravati के किसानों की मिर्च से बढ़ी कमाई, मुंबई-दिल्ली तक पहुंची पहचान
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए आवश्यक सभी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। 2,365 नियंत्रण यूनिट्स पहुंच चुकी हैं और मध्य प्रदेश से 5,000 मतपत्रिका यूनिट्स जल्द ही आ जाएंगी। BEL, हैदराबाद द्वारा निरीक्षण के बाद ही सभी मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
-ज्ञानेश्वर घ्यार, उप जिला दंडाधिकारी (चुनाव), अमरावती






