राज्य के दूसरे बड़े इस्कॉन मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अमरावती: राज्य का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर शहर में निर्माण होने जा रहा है। शहर के नामांकित बिल्डर तथा समाजसेवी मालू परिवार द्वारा रेवसा स्थित मालू सिटी में स्व. प्रवीण व प्रणव मालू की स्मृति में एक लाख स्क्वायर फीट में भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण होगा। इसका विधिवत भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ।
इस समय इस्कॉन के श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज, भक्तिपद्मा सौरभ प्रचारक स्वामी महाराज, आदित्याचार्य महाराज, मंत्री उदय सावंत, आशीष जायसवाल, संजय शिरसाट, संजय राठौड़, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, सुलभा खोड़के, संजय खोड़के, पूर्व सांसद कृपाल तुमाने, पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल व अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में शहर के नामांकित बिल्डर, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता, सभी राजनीतिक दलों के नेता सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न कुंभ मेले में स्नान करने गया था। उस समय वहां चारों ओर भक्ति, सेवा व दान की त्रिवेणी बह रही थी। उसी तरह यहां मालू परिवार द्वारा दान की गई भूमि पर इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट द्वारा बालकृष्ण धाम में इसी प्रकार का वातावरण नजर आ रहा है। किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के ऊपर धार्मिक, आध्यात्मिक अनुष्ठान को प्राथमिकता देता हूं।
करीब 2 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन मंदिर शहर में सबसे बड़ा सर्वसुविधा युक्त नयनरम्य वातावरण में होने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मालू परिवार का अभिनंदन किया। शिंदे ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से राज्य में महायुति सरकार जन उपयोगी कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री पवार के साथ एकजुट होकर राज्य को विकास की ओर ले जाने का प्रयास जारी है।
ये मेरा सुसाइड नहीं, मेरा मर्डर है…प्रताड़ना से तंग माइन सुपरवाइजर ने खुद जलाया…
मालू एंटरप्राइज के संचालक वरुण मालू ने बताया कि यहां इस्कॉन मंदिर के अलावा सत्संग भवन, भक्त निवास, अतिथि निवास, संस्कार भवन, म्यूजियम, आध्यात्मिक प्रशिक्षण केंद्र, बच्चों हेतु भक्त प्रहलाद स्कूल व प्लेग्राउंड, युवाओं के लिए पाठ्यक्रम केंद्र, सेमिनार हॉल तथा मंडप के अलावा यहां भव्य गौशाला भी बनाई जाएंगी।
इस समय उपमुख्यमंत्री, संतों तथा अतिथियों का स्वागत मालू परिवार की वरिष्ठ पुष्पाताई बालकृष्ण मालू, वरुण मालू, पुष्पा मालू, प्रिया मालू, प्रज्वल मालू, सूरज तलड़ा, अंजलि मालू, संयोगिता मालू, पूर्वी मालू ने सत्कार किया। कार्यक्रम में पूर्व पालक मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड. प्रशांत देशपांडे, जाधव परिवार व अन्य मौजूद थे।