
अमरावती पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Police Combing Operation: अमरावती मनपा चुनाव को लेकर शहर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष कोबिंग ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान नशीले पदार्थों की बिक्री, अवैध हथियार रखने, शराब की अवैध निर्मिति और अन्य अपराधों में शामिल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए।
गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय तेजस दिवाकर माथुरकर को गिरफ्तार किया। आरोपी और उसके दो साथी मिलकर जबरी चोरी कर रहे थे, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया।
गाडगे नगर पुलिस ने 36 वर्षीय वीरेंद्र विजय किर्तक को गिरफ्तार किया, जो गांजा (अंमली पदार्थ) की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 1.08 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 27 हजार रुपए बताई गई है। गाडगे नगर पुलिस ने न्यू कॉटन मार्केट में एक नाबालिग को लोहे की तलवार के साथ गिरफ्तार किया। तलवार की कीमत 1 हजार रुपये आंकी गई है।
अमरावती पुलिस ने गाडगे नगर में कोयता लेकर घूम रहे वरद उर्फ टक्या आनंद तांबेकर को जिलाधीश कार्यालय चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया, जो घर के आंगन में अवैध रूप से कच्ची शराब बना रही थी। पुलिस ने 50 लीटर शराब, 200 लीटर सड़वा और अन्य सामग्री बरामद की।
यह भी पढ़ें:- एक पल की लापरवाही और चली गई जान! रोड रोलर ने इंजीनियर को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसे का दर्दनाक Video
उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कडु, मनीष वाकोडे, महेश इंगोले, गजानन सोनुने, सुनील लासुरकर, सतीश देशमुख, फिरोज खान, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले व अन्य पुलिसकर्मियों ने की।






