
बांग्लादेश टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC and Bangladesh Cricket Board dispute T20 World Cup venues: आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक और सुरक्षा तनाव ने क्रिकेट प्रशासन को असहज स्थिति में ला खड़ा किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को कई पत्र भेजकर आग्रह किया है कि बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। BCB का तर्क है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।
हालांकि ICC इस मांग को मानने के पक्ष में नहीं दिख रहा है। टूर्नामेंट बेहद नजदीक होने के कारण अंतिम समय में वेन्यू बदलने से ब्रॉडकास्टिंग प्लान, टिकट बिक्री, ग्राउंड मैनेजमेंट और टीमों की यात्रा व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है। इसी वजह से ICC ने श्रीलंका विकल्प को फिलहाल प्राथमिकता नहीं दी है।
Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार ICC ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ मिलकर भारत के भीतर ही वैकल्पिक वेन्यू तलाशने की प्रक्रिया शुरू की है। इस संदर्भ में चेन्नई और तिरुवनंतपुरम को ‘प्लान-बी’ के रूप में देखा जा रहा है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) और केरल क्रिकेट संघ (KCA) को संकेत दे दिए गए हैं कि आवश्यकता पड़ने पर वे मैचों की मेजबानी के लिए तैयार रहें। चेन्नई का एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम पहले से सात मुकाबलों की मेजबानी कर रहा है और TNCA ने ICC को भरोसा दिलाया है कि आठ पिचों की उपलब्धता के चलते अतिरिक्त मैच कराना संभव होगा।
इस बीच विवाद तब और गहरा गया जब BCCI ने आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिज़ुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने आईपीएल प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया, जो 2008 के बाद पहली बार हुआ है। उधर, पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ICC को पाकिस्तान में बांग्लादेश के मैच कराने का प्रस्ताव दिया है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के मैच में बांग्लादेशी अंपायर, शरफुद्दौला को लेकर मचा कोहराम…तो BCB ने दिया जवाब
वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को 7, 9 और 14 फरवरी को कोलकाता तथा 17 फरवरी को मुंबई में मैच खेलने हैं, लेकिन हालात को देखते हुए यह शेड्यूल अनिश्चित नजर आ रहा है। ICC का औपचारिक जवाब 12 जनवरी तक आने की उम्मीद है। ऐसे में टूर्नामेंट का फोकस खेल से हटकर कूटनीति और विवादों पर चला गया है, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।






