
रोड रोलर ने इंजीनियर को कुचला (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Road Roller Accident Video: पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सड़क निर्माण स्थल पर तैनात असिस्टेंट इंजीनियर की अपनी ही लापरवाही और मोबाइल फोन की लत के कारण जान चली गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह हृदयविदारक घटना तब घटी जब इलाके में सड़क के समतलीकरण (Road Leveling) का काम चल रहा था। मृतक असिस्टेंट इंजीनियर वहां चल रहे काम का निरीक्षण (Inspection) करने के लिए तैनात थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय सड़क पर भारी-भरकम रोलर चल रहा था, इंजीनियर महोदय ठीक उसके पीछे खड़े थे। उनका पूरा ध्यान अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर था, जिसके कारण उन्हें आसपास के खतरे का जरा भी आभास नहीं हुआ।
सड़क निर्माण के दौरान रोलर चालक ने मशीन को ‘रिवर्स’ (पीछे) गियर में डाला। चूंकि असिस्टेंट इंजीनियर मोबाइल में पूरी तरह व्यस्त थे, उन्हें न तो रोलर के आने की आहट सुनाई दी और न ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा। देखते ही देखते रोलर का विशालकाय पहिया इंजीनियर को कुचलता हुआ निकल गया। इस भीषण हादसे में इंजीनियर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो यह बताने के लिए काफी है कि कार्यस्थल पर एक पल की लापरवाही कितनी महंगी पड़ सकती है। फुटेज में स्पष्ट है कि अगर इंजीनियर का ध्यान मोबाइल पर न होकर काम पर होता, तो वे समय रहते वहां से हट सकते थे। इस डरावनी सच्चाई ने सुरक्षा मानकों और काम के दौरान मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुणे में सड़क बनाने के दौरान रोड रोलर के नीचे कुचलने से एक असिस्टेंट इंजीनियर की हुई मौत, घटना CCTV में कैद, असिस्टेंट इंजीनियर अपने मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था अचानक रोड रोलर ने रिवर्स लिया और पहियों के नीचे कुचल गया, मौके पर ही मौत हो गई#Pune #Maharashtra pic.twitter.com/kBxpnbS4zF — Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) January 11, 2026
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फिलहाल ‘एक्सीडेंटल डेथ’ का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि क्या इसमें रोलर ड्राइवर की भी कोई चूक थी।
यह भी पढ़ें:- पिता की शहादत के 8 घंटे बाद बेटी का जन्म, स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी ने दी अंतिम विदाई, इमोशनल कर देगा ये- Video
पिंपरी-चिंचवड़ की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सार्वजनिक जगहों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है जो सड़क पर चलते हुए या मशीनरी के बीच काम करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। आपकी एक पल की बेरुखी आपके परिवार को उम्र भर का गम दे सकती है।






