
वाशिम जिले में रबी की बुवाई के लिए अनुकूल स्थिति (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Malgaon Farmers Agriculture: वाशिम जिले में सिंचाई हेतु जलाशयों में पर्याप्त जल संग्रहण होने तथा मौसम अनुकूल रहने से किसानों ने रबी सीजन की बुवाई तेज़ कर दी है। विशेष रूप से मालेगांव तालुका में खेती का कार्य गति पकड़ चुका है। कृषि विभाग के अनुसार 30 नवंबर तक मालेगांव तालुका में रबी बुवाई 174.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस तालुका में इस वर्ष रबी फसलों के लिए 10,214 हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि अब तक 17,848 हेक्टेयर पर बुवाई हो चुकी है।
इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा के कारण खरीफ फसलों को नुकसान हुआ, लेकिन जलाशयों में बेहतर जलभराव होने से रबी फसल के लिए बेहद अनुकूल स्थिति बनी है। किसानों को रबी फसल से बेहतर उत्पादन की उम्मीद है।
अब तक रबी बुवाई क्षेत्र में 7,634 हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है। बुवाई का समय शेष रहने के चलते यह क्षेत्र 20 हजार हेक्टेयर से अधिक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस बार गेहूं, चना और चिया फसल पर किसानों का विशेष जोर दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़े: अकोला जिले में 68 से 70 प्रतिशत तक हुआ मतदान, पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त






