
अकोला जिले में 68 से 70 प्रतिशत मतदान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola Municipal Council Polling: अकोला जिले की चार नगर परिषदों एवं एक नगर पंचायत के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुए। अकोट, मुर्तिजापुर, तेल्हारा और हिवरखेड़ नगर परिषदों तथा बार्शीटाकली नगर पंचायत में नगराध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मतदान हुआ। सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
दोपहर 3.30 बजे तक जिले में 51.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। अनुमान के अनुसार अंतिम चरण में मतदान प्रतिशत 68 से 70 के बीच रहने की संभावना है।
हिवरखेड़ नगर परिषद की स्थापना के बाद यहां पहली बार चुनाव कराए गए। नगराध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 99 पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार पहले 3 दिसंबर को मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन इसे आगे बढ़ाया गया है। बालापुर नगर परिषद में 20 दिसंबर को मतदान होगा। इसके साथ जिले की सभी नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों की मतगणना अब 21 दिसंबर को की जाएगी।
कुल मिलाकर पांचों क्षेत्रों में 89,801 महिला और 91,936 पुरुष मतदाता हैं।
ये भी पढ़े: HIV प्रतिबंध के लिए जांच व उपचार सुविधाएं उपलब्ध, नागरिकों से सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील
पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए
1,200 प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे। अध्यक्ष पद के लिए कुल 61 नामांकन में से 53 वैध पाए गए। सदस्य पद के लिए 850 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 802 वैध पाए गए। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया में सदस्य पद से 95 और अध्यक्ष पद से 14 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया था।






