
ई-फसल निरीक्षण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई (फाइल फोटो)
Last Date For E-Crop Inspection Extended: अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। इस परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
सरकार की योजनाओं और लाभों से कोई भी किसान वंचित न रहे, इसके लिए ई-फसल निरीक्षण (ई-फसल जांच) की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। पहले यह अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। अतिवृष्टि और अन्य कारणों से कई किसान ई-फसल निरीक्षण के लिए समय पर पंजीकरण नहीं कर सके।
अकोला जिले में भी लगभग 33 प्रतिशत किसानों की पंजीकरण का काम अभी बाकि है। अकोला सहित राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी और सहायक अधिकारियों ने सरकार से समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब किसानों को 30 नवंबर तक ई-फसल पंजीकरण करने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें : E-बस प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, अकोला में चार्जिंग स्टेशन का काम हुआ पूरा,सड़कों पर उतरेंगी 17 ई-बसें
वर्तमान में अकोला जिले में 67 प्रतिशत किसानों ने पंजीकरण कर लिया है। इस समय वृद्धि से शेष किसानों को भी पंजीकरण करने का अवसर मिलेगा और उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई बाधा नहीं आएगी। यदि ऑनलाइन पंजीकरण पूर्ण नहीं होता है, तो किसानों को फसल बीमा, फसल नुकसान भरपाई, अनुदान जैसी योजनाओं में अड़चनें आ सकती हैं। इसलिए सभी किसानों को समय रहते ई-फसल निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की गई है।






