
पातुर नप चुनाव न्यायिक विवाद के कारण स्थगित (फाइल फोटो)
Patur Nagar Panchayat Elections Postponed: महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को प्रस्तावित नगर परिषद चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन जिले की पातुर नगर परिषद का चुनाव न्यायिक विवाद के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पातुर नगर परिषद को आगामी चुनावों में शामिल नहीं किया गया है, जिससे संभावित उम्मीदवारों को प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
4 नवंबर को उप विभागीय अधिकारी निखिल खेमनार की अध्यक्षता में पातुर नगर परिषद के सभागृह में आरक्षण प्रक्रिया हुई थी। नगराध्यक्ष पद का आरक्षण भी तय किया गया था, जिससे कई इच्छुकों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन न्यायालयीन प्रक्रिया के कारण चुनाव की घोषणा नहीं हो सकी।
इस स्थगन से कई नवोदित और पूर्व उम्मीदवारों की उम्मीदों को झटका लगा है। मतदाता सूची भी अभी तक अंतिम रूप नहीं ले सकी है, जिसके चलते चुनाव प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। अब संभावित उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की अगली घोषणा तक इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें : स्थानीय निकाय चुनाव में नहीं होगी VVPAT, 3 से 4 बार करना होगा मतदान, EVM पर फिर छिड़ी सियासी जंग!
नगर परिषद के मुख्याधिकारी राहुल कंकाल ने जानकारी दी कि मतदाता सूची 21 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख और दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।






