प्रतीकात्मक तस्वीर
Akola News In Hindi: ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत गुण सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अनिकट क्षेत्र में जुए की रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया, पुलिस निरीक्षक संजय गवई के नेतृत्व में पंचनामा टीम और पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां 11 व्यक्ति तीन पत्ती का जुआ खेलते हुए पाए गए।
पुलिस ने इस रेड में गणेश टाकस्वलकर (58), दिलीप बवेल (52) दोनों निवासी हनुमान आखाडा, अनिलकट, वैभव मिटकरी (35) खोलेश्वर, संजय नावडकर (51), गायगांव, ओमप्रकाश अग्रवाल (69), राजपुत्पुरा, शनकुमार लोहिया (46), ज्ञानेश्वर नगर, डाबकी रोड, संजय रत्नपारखी (54), संतोष सिंह फावल (52) दोनो निवासी अनिकट, नितिन लोडापा (61), काला मारोती, पुराना शहर, रणजीत गायकवाड़ (42), हरीहर पेट, महेश अग्रवाल (57), जन्यहर नगर को गिरफ्तार किया है।
पंचों की उपस्थिति में की गयी इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते, 1,06,500 रु मूल्य के 9 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 10,455 रु नगद इस तरह कल मिलकर 1,16,955 रु माल जब्त किया गया है। इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 4, 5 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें :- न्यू तापडिया नगर रेलवे ओवर ब्रिज का काम अटका, लोगों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित चंडक ऑतरिक्त पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी, तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी (शहर विभाग) सतीश कुलकणों के नार्गदर्शन में , सिटी कोतवाली थाने के पुलिस निरीक्षक संजय की गवई अपराध जाच दल के पुलिस उप निरीक्षक यो अनिल इंगोले, सहायक पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र यबहादुरकर, पुलिस हेड कांस्टेबल अजय भटकर, ख्वाजा शेख, पुलिस कांस्टेबल नीलेश सुंदे का करिश्मा चव्हान ने संयुक्त रूप से की गई।