जब्त गांजा के साथ गिरफ्तार आरोपी व पुलिस अधिकारी (फोटो नवभारत)
अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले में ऑपरेशन प्रहार अभियान के अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया। उपविभागीय पुलिस अधिकारी (शहर विभाग) की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एमआईडीसी थानांतर्गत मुर्तिजापुर रोड स्थित नीलकंठ सहकारी सूतगिरणी के सामने दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा की खरीद-बिक्री करने वाले हैं।
इस सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जिसमें दो आरोपी मोहम्मद जाकीर अब्दुल कदिर और समीर खान मेहबूब खान को मौके पर गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 26.276 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी बाजार कीमत लगभग 5,25,480 रुपए आंकी गई है।
इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी और उपविभागीय अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पीएसआई रत्नदीप पलसपगार, हेड कांस्टेबल अनिल खडेकर, हेड कांस्टेबल विनय जाधव, रविंद्र घिवे, संदीप गुंजाल, पुलिस कांस्टेबल नदीम शेख और प्रफुल बांगर ने की।
अकाेला जिले में अवैध शराब को लेकर भी पुलिस सख्त है। पुलिस लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिले के ग्राम वस्तापुर, थाना पिंजर में देशी और विदेशी शराब के अवैध भंडारण व विक्रय पर कार्रवाई की गई। एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शंकर शेके के निर्देश पर जीपीएसआई दशरथ बोरकर एवं उनकी टीम ने सरकारी वाहन से तत्काल रेड की।
यह भी पढ़ें:- दही हांडी उत्सव को लेकर फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, ‘गोविंदाओं’ का हाेगा बीमा
आरोपी गजानन जामकर (52) निवासी वस्तापुर, बार्शीटाकली, जिला अकोला के कब्जे से देशी, विदेशी शराब का माल जब्त किया गया। जब्त माले में 10,200 रुपए मूल्य के टैंगो पंच 90 एमएल देशी शराब के 255 नग, 7,600 रुपए मूल्य के रॉयल स्टॅग विदेशी शराब के 38 कॉटर इस तरह कुल 17,800 रुपए मूल्य का माल जब्त किया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में मादक पदार्थ तस्करी के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2 जुलाई को विधान परिषद में कहा था कि सरकार मौजूदा क़ानूनों में संशोधन करेगी, ताकि मादक पदार्थ तस्करों पर इस कड़े अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सके।
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने बताया कि सीएम की घोषणा के एक सप्ताह बाद ही विधानमंडल ने सख्त कानून को लेकर एक विधेयक पास कर दिया है।