अकोला. वरिष्ठ विधायक गोवर्धन शर्मा का शुक्रवार की रात निधन हो गया था. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. अकोला पश्चिम विधान सभा चुनाव क्षेत्र से वे 6 बार निर्वाचित हो चुके हैं. स्थानीय पुराना शहर में स्थित स्व.मांगीलाल शर्मा महाविद्यालय के मैदान में उन पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर उन्हें पुलिस विभाग द्वारा मानवंदना दी गयी. पुलिस बैंड भी उपस्थित था. उनके ज्येष्ठ पुत्र कृष्णा शर्मा तथा डा.अनूप शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी. अन्य परिजनों के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर विधायक वसंत खंडेलवाल, सांसद प्रतापराव जाधव, सांसद अनिल बोंडे, विधायक रणधीर सावरकर, पूर्व मंत्री प्रा.अजहर हुसैन, पूर्व विधायक लक्ष्मणराव तायड़े, पूर्व मंत्री गुलाबराव गावंडे, रामप्रकाश मिश्रा इसी तरह गजानन दालू गुरूजी, प्रा.तुकाराम बिरकड़, विधायक एड.आकाश फुंडकर, पूर्व महापौर विजय अग्रवाल, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक हरीश पिंपले, नरेंद्र गोलेच्छा, विधायक राजेंद्र पाटणी, प्रा.विश्वनाथ कांबले, विधायक अमोल मिटकरी, विजय देशमुख, किशोर मांगटे पाटिल, विधायक डा.संजय रायमूलकर, डा.रणजीत पाटिल, संग्राम गावंडे, जयंत मसने, धनंजय मिश्रा के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रचार प्रमुख गिरीश जोशी ने विधायक शर्मा पूर्ण परिचय प्रास्ताविक भाषण में दिया. विधायक रणधीर सावरकर ने सभी उपस्थितों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. संचालन पूर्व महापौर विजय अग्रवाल ने किया. उनके निवास स्थान पर अंतिम यात्रा करीब सात किलो मीटर अंतिम संस्कार स्थल तक गयी. अनेक स्थानों पर रास्ते में सभी समाजों की महिलाओं और पुरुषों ने उनके पार्थिव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. हजारों की उपस्थिति रही. विधायक शर्मा करीब दस वर्षों तक पार्षद, दो वर्षों तक राज्य मंत्री तथा 29 वर्षों तक विधायक रहें.
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिवंगत विधायक गोवर्धन शर्मा के निवास स्थान पर उनके पार्थिव के दर्शन किए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनकी पत्नी गंगादेवी शर्मा, पुत्र कृष्णा शर्मा, अर्चना शर्मा, पुत्री सोनल, डा.अनूप शर्मा, आरती शर्मा से बातचीत कर के उन्हें सात्वना दी.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, दिवंगत गोवर्धन शर्मा सही अर्थों में जन सामान्य के नेता थे. वे संघर्षशील तथा जिंदा दिल थे. विधायक गोवर्धन शर्मा के बिना अकोला की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इस अवसर पर दिवंगत गोवर्धन शर्मा के पार्थिव को पुलिस दल द्वारा मानवंदना दी गयी. विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक रणधीर सावरकर, विधायक राजेंद्र पाटणी के साथ इस अवसर पर जिलाधिकारी अजीत कुंभार, पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे भी उपस्थित थे.
वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विधायक गोवर्धन शर्मा के निधन से हमने एक अजातशत्रु जनसेवक खो दिया है, जिन्होंने सामाजिक प्रतिबद्धता बनाए रखी और हमेशा लोगों के लिए काम किया, इस भावना के साथ जिले के पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने एक शोक संदेश के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.