
अकोला मनपा आयुक्त से चर्चा करते हुए विधायक पठान व अन्य (फोटो नवभारत)
Akola Voter List Controversy: स्थानीय निकाय चुनाव निकट आते ही अकोला महानगरपालिका के प्रभाग रचना में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए जाने का गंभीर आरोप महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने लगाया है। हजारों मतदाताओं को एक प्रभाग से दूसरे प्रभाग में स्थानांतरित किया गया है। यह मतदाताओं पर जानबूझकर किया गया अन्याय है, ऐसा सीधा दावा कांग्रेस विधायक साजिद खान पठान ने किया। उन्होंने इस मुद्दे पर गहरी नाराजी प्रकट की है।
शिकायत के अनुसार, उनका कहना है कि प्रभाग क्रमांक 7 की रचना पिछले चुनाव के समान होते हुए भी प्रभाग क्रमांक 7 के करीब 4500 मतदाता अकोला मनपा के प्रभाग क्रमांक एक और प्रभाग क्रमांक 11 की प्रारुप मतदाता सूची में जानबूझकर शामिल किए गए हैं यह बहुत ही गंभीर बात है।
प्रभाग रचना में कोई भी परिवर्तन न होते हुए भी प्रारुप मतदाता सूची बीएलओ द्वारा तैयार नहीं की गई। मनपा के जिन कर्मचारियों को बिल्कुल अनुभव नहीं है ऐसे कर्मियों द्वारा मतदाता सूची तैयार की है। इस कारण प्रभाग क्रमांक 1, 2, 3, 6, 7, 10, 11, 17, 18 इन प्रभागों के मतदाता मनपा के दूसरे प्रभागों में शामिल किए गए हैं।
चुनाव आयोग का आदेश दिनांक 13 नवंबर 2025 के अनुसार सामान्य मतदाताओं के पास से नमुना अ व नमुना ब इतने कम समय में दाखिल करवाना यह एकदम गलत बात है। इसलिए इन संपूर्ण गलतियों की दुरुस्ती मनपा प्रशासन द्वारा किया जाना आवश्यक है। सामान्य मतदाताओं तथा स्थानीय प्रतिनिधि को तकलीफ देना अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें:- अमित शाह का वादा होगा पूरा! 15 फरवरी 2026 तक हथियार डालेंगे सभी नक्सली, 3 राज्यों को लिखा पत्र
इसी तरह अकोला मनपा की प्रभाग रचना के अनुसार प्रभाग क्रमांक 1, 2, 3, 6, 7, 10, 11, 17, 18 के मतदाता उसी प्रभाग में रखे जाएं। इसी तरह विधायक पठान ने कहा कि प्रभाग क्रमांक 1, 2, 3, 6, 7, 10, 11, 17, 18 इन प्रभागों के मतदाता अन्य प्रभागों में गलत पध्दति से जानबूझकर शामिल किए गए हैं। इसकी संपूर्ण जांच की जाएं तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए यह मांग उन्होंने मनपा आयुक्त से की है।
इस गंभीर मुद्दे पर महाविकास आघाड़ी आक्रामक हो गई है। विधायक साजिद खान पठान और शिवसेना (उबाठा गुट) के विधायक नितिन देशमुख ने सोमवार 24 नवंबर को मनपा आयुक्त डॉ. सुनील लहाने को लिखित निवेदन दिया।
निवेदन में कहा गया है कि प्रभाग क्रमांक 7 में लगभग 4,800 मतदाताओं को एक प्रभाग से दूसरे प्रभाग में स्थानांतरित किया गया है। यह स्थानांतरण जानबूझकर और योजनाबद्ध तरीके से किया गया है, जिससे मतदाताओं पर अन्याय हुआ है। महापालिका प्रशासन से मांग की गई है कि इस गलती को तुरंत सुधारा जाए।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. जीशान हुसैन, कांग्रेस के महानगराध्यक्ष डॉ. प्रशांत वानखडे, पूर्व पार्षद डॉ. चंद्रकांत पनपालिया, पूर्व पार्षद मो. इरफान, पराग कांबले, मोईन खान आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।






