
सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में पानी की बढ़ती कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने नई पेयजल योजना में तेजी लाने की पहल की है। सोमवार को मुख्यमंत्री ऑफिस के प्रधान सचिव अश्विनी भिड़े ने इस बड़ी योजना का विस्तार से जायजा लिया।
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को पहला फेज़ तय समय में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए। इस बीच, दो महीने पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिलाया था कि दिसंबर के आखिर तक शहर को अधिक 200 एमएलडी पानी सप्लाई किया जाएगा।
इसके मुताबिक, अब जायकवाडी से नक्षत्र वाड़ी जलशुध्दीकरण केन्द्र तक पानी लाने के काम में तेजी लाने की जरूरत है। सोमवार सुबह 11 बजे मुंबई में हुई बैठक में जीवन प्राधिकरण के मुख्ता अभियंता मनीषा पलांडे ने योजना के प्रलंबित, कामों पर रिपोर्ट पेश की। भिड़े ने सीधे पूछा कि निधि की कमी न होने के बावजूद कुछ जरूरी काम धीमी रफ्तार से क्यों किए जा रहे हैं। योजना में देरी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में साफ़ मैसेज दिया गया कि आगे से मुख्यमंत्री ऑफिस नियमित तौर पर योजना के काम का जायजा लेगा। मनपा प्रशासक जी। श्रीकांत ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर वासियों को दिए आश्वासन के मुताबिक, दिसंबर के आखिर तक शहर को पानी मिले, इसके लिए महानगरपालिका और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के बीच तालमेल बढ़ाया गया है।
बता दें कि 27 पानी की टंकियां भी 20 दिसंबर तक उपलब्ध होंगी इनमें से लगभग 15 पानी की टंकियों का काम छह महीने पहले पूरा हो चुका है। इनका परीक्षण भी हो चुका है। वहीं, बाकी 12 पानी की टंकियों को पानी की आपूर्ति करने वाले और टंकियों से बस्तियों में पानी वितरित करने वाले पाइप लाइन बिछाने का काम अभी चल रहा है।
ये भी पढ़ें :- Thane News: डोंबिवली में सूटकेस में मिली युवती की लाश, देसाई क्रीक पर सनसनी
इस इनलेट-आउटलेट पाइप को जोड़ने के बाद, पानी की टंकी का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (एमजेपी) और ठेकेदार जीवीपीआर कंपनी ने काम में तेजी ला दी है। पिछले ढाई साल में ठेकेदार कंपनी ने केवल 3 पानी की टंकियों का काम पूरा करके उन्हें मनपा को सौंपा था। 20 दिसंबर तक 27 पानी की टंकियों से पेयजल आपूर्ति की सप्लाई हुई तो शहर वासी जो सालों से पेयजल आपूर्ति समस्याओं को लेकर परेशान है, उन्हें राहत मिलेगी।






