
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Crime News: अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिगों के साथ अत्याचार के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। ये घटनाएं शिरजगांव कसबा और शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र की हैं, जिससे जिले में बाल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र की पीड़िता अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वह धारणी से गांव के अन्य लोगों के साथ मजदूरी के काम के लिए अमरावती गई थी। वहां उसकी पहचान एक 24 वर्षीय युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और प्रेमसंबंध स्थापित हो गए।
प्रेमसंबंध के बाद युवक नाबालिग को मंदिर ले गया, जहां दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। इस दौरान अक्टूबर 2025 में नाबालिग सात माह की गर्भवती हो गई। गर्भावस्था के दौरान नाबालिग अपने मायके आ गई। 15 दिसंबर 2025 को पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन को जब पता चला कि प्रसूता नाबालिग है, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मोर्शी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मोर्शी पुलिस अस्पताल पहुंची और नाबालिग का बयान लेकर झिरो के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद प्रकरण को शिरजगांव कसबा पुलिस थाने में वर्ग किया गया। शिरजगांव कसबा पुलिस ने नाबालिग के 24 वर्षीय पति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- ‘भाई का काम कर दिया…’ गडकरी के मजाक पर प्रियंका गांधी की मुस्कान, संसद के दिलचस्प पल का Video Viral
दूसरा मामला शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र का है। यहां की एक नाबालिग की पहचान फेसबुक के माध्यम से 23 वर्षीय युवक से हुई। सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद युवक ने नाबालिग को उसके गांव बुलाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक ने उसे गालीगलौज कर धमकाया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। आखिरकार नाबालिग ने साहस जुटाकर शेंदुरजनाघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शेंदुरजनाघाट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों ही मामलों में पुलिस संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है। ये घटनाएं नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर समाज और प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी मानी जा रही हैं।






