
अहिल्यानगर नगर निगम चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ahilyanagar Municipal Election: अहिल्यानगर नगर निगम चुनाव में नामांकन आवेदन वापस लेने के पहले दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट को बड़ा सकारात्मक संकेत मिला है। पार्टी के दो उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। पहले दिन कुल 28 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन आवेदन वापस ले लिए, जिसके बाद अब 477 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है।
वार्ड 8D में NCP उम्मीदवार कुमार वाकले के खिलाफ कोई आवेदन शेष न रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसी तरह, वार्ड 14A में NCP के प्रकाश भागानगरे भी बिना किसी विरोध के चुने गए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही दो उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना NCP के लिए उत्साहजनक माना जा रहा है और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
पहले दिन 28 नामांकन वापस लिए जाने के बाद अब कुल 477 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी राजनीतिक दल निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों को नाम वापस लेने के लिए मनाने में जुटे हुए हैं। गुरुवार देर रात तक इसको लेकर बैठकों और प्रयासों का दौर जारी रहा। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अंतिम दिन कितने और नामांकन वापस लिए जाते हैं और क्या और सीटों पर निर्विरोध परिणाम सामने आते हैं।
इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के जिला अध्यक्ष सचिन डफल ने दावा किया है कि नगर निगम चुनाव में पार्टी के दो उम्मीदवार पिछले 24 घंटों से लापता हैं और वे अपने परिवारों के संपर्क में नहीं हैं। यह घटना केडगांव क्षेत्र की बताई जा रही है।
ये भी पढ़े: सोलापुर में बागियों को BJP शहर अध्यक्ष की चेतावनी: नामांकन वापस लें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
विद्यार्थी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित वर्मा ने आशंका जताई है कि इन उम्मीदवारों को निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अगवा किया गया हो सकता है। लापता उम्मीदवारों के नाम राहुल जाधव और अंबरनाथ भालसिंह बताए गए हैं। दोनों वार्ड 17 से उम्मीदवार हैं। MNS के पदाधिकारी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।






