
Solapur BJP Rebellion: सोलापुर में BJP (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur Municipal Election: सोलापुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर उठे असंतोष के बीच पार्टी के बागी कार्यकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई है। BJP सोलापुर शहर अध्यक्ष रोहिणी तडावलकर ने कहा है कि जिन कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में या अन्य दलों से नामांकन आवेदन दाखिल किए हैं, वे तुरंत अपने आवेदन वापस लें। ऐसा नहीं करने पर पार्टी अनुशासन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रोहिणी तडावलकर ने स्पष्ट किया कि जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी से आधिकारिक टिकट नहीं मिला है, उन्हें पार्टी हित को प्राथमिकता देते हुए अपने आवेदन वापस लेने चाहिए और पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के प्रचार में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्यकर्ता आवेदन वापस लेंगे, पार्टी भविष्य में उन पर विशेष ध्यान देगी। आज नामांकन आवेदन वापस लेने का आखिरी दिन है, ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बागी कार्यकर्ता पार्टी के निर्देशों का पालन करते हैं या नहीं।
सोलापुर में BJP के भीतर टिकट वितरण को लेकर भारी असंतोष देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, करीब 20 से 25 पार्टी कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय या अन्य राजनीतिक दलों के माध्यम से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसी कारण पार्टी नेतृत्व ने सभी बागी कार्यकर्ताओं को अंतिम चेतावनी जारी की है।
दूसरी ओर, शिवसेना और NCP ने सोलापुर महानगरपालिका चुनाव गठबंधन में लड़ने का निर्णय लिया था। समझौते के अनुसार, दोनों दलों को 102 में से 51-51 सीटों पर चुनाव लड़ना था। हालांकि, नामांकन के दौरान शिवसेना ने 62 और NCP ने 54 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए, जिससे करीब 22 सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं।
आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन होने के कारण इन सीटों पर विवाद सुलझाने के लिए दोनों दलों के नेताओं के बीच बैठक होने की संभावना है। समाधान न निकलने की स्थिति में इन सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ हो सकती है।
ये भी पढ़े: Pune Municipal Election में नामांकन वापसी का आखिरी दिन, राजनीति गरमाई
(कुल सीटें:102)






