देवेंद्र फडणवीस ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नागपुर: गुजरात के अहमदाबाद में आज 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में कुल 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। एयर इंडिया का विमान बोइंग 787-8 ट्विन जेट था। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, एयर इंडिया का विमान AI 171 लंदन जा रहा था।
यह विमान हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही देर में पूरे आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया। इस हादसे में अब तक 30 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इस दुर्घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यात्रियों की सुरक्षा की प्रार्थन की। साथ ही इस भीषण हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्री विमान में हुई दुर्घटना के बारे में जानकर दुख और सदमा लगा। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
Pained and shocked to know about Air India passenger flight incident at Ahmedabad airport.
Praying for everyone’s safety 🙏— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 12, 2025
अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। गुजरात प्रशासन बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहा है और विमान में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। इस हादसे में जानमाल के बड़े नुकसान की आशंका है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस भीषण हादसे में घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
अहमदाबाद येथील भीषण विमान अपघात अतिशय धक्कादायक आहे. या दुर्घटनेत मृत्युमुखी पडलेल्यांना मी श्रद्धांजली अर्पण करतो. गुजरात प्रशासन मोठ्या प्रमाणावर बचाव कार्य करत असून विमानातील वाचलेल्या प्रवाशांना सुखरूप बाहेर काढले जात आहे. या दुर्घटनेत मोठी जीवितहानी झाल्याची शक्यताही…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 12, 2025
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश…30 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें VIDEO
मिली जानकारी के अनुसार विमान जिस बिल्डींग से टकराया वहां स्थानीय डॉक्टर मौजूद थे। इस भीषण हादसे के बाद वहां मौजूग 15 डॉक्टर्स के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर सामने आ रही है। मौके पर मौजूद पुलिस और दमकरकर्मी आगर पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।