Ahmedabad Plane Crash: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में गिरा दुर्घटनाग्रस्त विमान, कई MBBS छात्रों के मारे जाने की आशंका!
Ahmedabad: गुजरात में भयानक विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 232 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों के मारे जाने की भी आशंका है। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एयर इंडिया के विमान में विस्फोट हुआ।
जानकारी के अनुसार, विमान मेघना नगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल के मेस से टकराया। इसमें कई मेडिकल छात्रों के भी मारे जाने का खतरा है।
गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती तौर पर हमें पता चला है कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल से टकराया। पुलिस और अन्य एजेंसियां 2-3 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गईं। लगभग 70-80% इलाके को साफ क्या जा चुका है। सभी एजेंसियां काम कर रही हैं।
इस बीच खबरों के अनुसार एयर इंडिया विमान के कुछ हिस्से इस हॉस्टल के मेस पर गिरे। उस वक्त इमारत के एक हिस्से में आग लग गई। सिविल हॉस्टल में रहने वाले लगभग 15 जूनियर डॉक्टर घायल हो गए। आशंका है कि कुछ छात्रों की मौत हो सकती है। विमान दुर्घटना के कारण मेघानीनगर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
अब तक की खबर ये है कि विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक और 7 पुर्तगाली थे। एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार 242 लोगों में सभी के मौत की आशंका है।
230 यात्री, 12 क्रू…पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार, देखें हवा में उड़ते ‘ताबूत’ का VIDEO
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई। जिससे बहुमंजिला इमारत जलकर राख हो गई। विस्फोट में आसपास का इलाका भी जल गया। बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान में भारी मात्रा में ईंधन जमा था। क्योंकि इसे अहमदाबाद से लंदन जाना था। 12 साल पुराना यह विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787 है।