बिलासपुर जा रही ट्रेन में धमाकों के साथ आग...दहशत में ट्रेन से कूदे यात्री, देखें भगदड़ का VIDEO
मध्यप्रदेश के उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रेन नम्बर 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस में उज्जैन के शिवपुरा स्टेशन के पास आग लग गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन से धुंआ उठने के साथ तेज धमाकों की आवाज आई जिसके कारण यात्री दहशत में आ गए और ट्रेन के रूकते ही अपनी अपनी जान बचाकर ट्रेन से भागने लगे। आग ट्रेन के जनरेटर कोच लगी थी । ट्रेन के गार्ड तथा अन्य स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
एमपी में ट्रेन में आग से यात्रियों में मची भगदड़! धमाकों की आवाज सुन सहमे लोग! चारों तरफ मची अफरा-तफरी#TrainAccident #Ujjain pic.twitter.com/A8w9GozcdM — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) April 6, 2025
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि जनरेटर कोच में आग लगते ही गार्ड तथा अन्य स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग को थोड़ा धीमा किया और इसके बाद जनरेटर कोच को बाकी कोच से अलग कर दिया। ट्रेन का इंजन जनरेटर कोच को बाकी कोच से दूर ले जाया गया। इसके कारण लगभग 45 मिनट तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही। जनरेटर कोच को ट्रेन के कोच से अलग करने के बाद ट्रेन फिर से रवाना हो पाई। राहत की बात है कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।