कर्नल सोफिया कुरैशी व मंत्री विजय शाह (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह अपने बयान से देशभर में नाराजगी झेल रहे हैं, उन्होंने अब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। हाल ही में एक भाषण के दौरान उनके द्वारा कही गई बातों को लेकर पूरे देश में व्यापक विरोध हुआ, खासतौर पर उस वक्तव्य पर जिसमें सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी की गई थी। भारी आलोचना के बाद उन्होंने वीडियो जारी कर सफाई दी कि उनकी मंशा किसी की भावनाएं आहत करने की नहीं थी, लेकिन शब्दों का चयन गलत हो गया। देश से, समाज से और सोफिया से उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
विजय शाह ने यह भी कहा कि सोफिया कुरैशी ने अपने कर्तव्य से जाति, धर्म और समाज की सीमाओं को पार कर देश की सेवा की है। उन्होंने उन्हें “सगी बहन से भी ऊपर” मानते हुए सम्मान प्रकट किया। साथ ही यह भी कहा कि जो सैनिक देश की रक्षा में लड़े, वे विरोधियों को जवाब देकर देश का सिर ऊंचा कर चुके हैं। यह बयान तब आया जब उनके पहले दिए गए शब्दों को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।
मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूँ, दुखी हूँ, बल्कि माफ़ी चाहता हूँ।
हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है। pic.twitter.com/0qhO895ahl
— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) May 14, 2025
बयान से भड़का जनाक्रोश, मंत्री को देना पड़ा जवाब
विजय शाह के भाषण में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई। आरोप लगा कि उनके शब्दों ने न सिर्फ सेना बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाएं भी आहत की हैं। इसके बाद बढ़ते दबाव में मंत्री को वीडियो जारी कर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था, लेकिन शब्दों की चूक हो गई, जिसका उन्हें अफसोस है।
हार की राख को जश्न का गुलाल समझ रहा पाकिस्तान, मुनीर से लेकर शरीफ सभी जनता को गुमराह करने में जुटे
सेना और सोफिया कुरैशी को लेकर सफाई में घिरे मंत्री
सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर सबसे ज्यादा विवाद खड़ा हुआ। लोगों ने इसे महिला और सेना दोनों के प्रति असम्मानजनक बताया। जवाब में विजय शाह ने सफाई दी कि सोफिया बहन ने जो कार्य किया है, वह समाज की सीमाओं से ऊपर है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सेना और उसमें सेवा दे रहीं महिलाएं गर्व का विषय हैं। लेकिन उनकी सफाई से विवाद थमता नहीं दिख रहा, क्योंकि माफी के बाद भी जनता में नाराजगी कायम है।