
स्टाइलिश आउटफिट में कॉन्फिडेंट महिला (सौ.एआई)
Styling Tips: अक्सर कम हाइट वाली महिलाएं खुद को लंबा दिखाने के लिए सैंडल और हील्स पर निर्भर रहती हैं, जिससे पैरों में दर्द और थकान हो सकती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके कपड़ों का रंग, पैटर्न और फिटिंग आपकी हाइट के इल्यूजन को बदल सकते हैं। आइए जानते हैं वे 5 ट्रिक्स जो आपको लंबी और स्लिम दिखाने में मदद करेंगी।
सिर से पैर तक एक ही रंग के कपड़े पहनना खुद को लंबा दिखाने का सबसे पुराना और असरदार तरीका है। जब आप एक ही शेड या रंग के कपड़े पहनती हैं तो यह आपकी बॉडी में कोई विजुअल ब्रेक नहीं पैदा करता जिससे आपकी बॉडी लंबी और एक समान नजर आती है।
अगर आप पैटर्न वाले कपड़े पसंद करती हैं तो हमेशा खड़ी धारियों वाले आउटफिट्स चुनें। खड़ी धारियां आंखों को ऊपर से नीचे की ओर ले जाती हैं जिससे आप वास्तव में जितनी लंबी हैं उससे कहीं अधिक नजर आती हैं। इसके उलट आड़ी धारियां आपको चौड़ा और छोटा दिखा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- Heavy Bust Styling: कुर्ती चुनते वक्त आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलतियां? जानें लें ये जरूरी फैशन हैक्स
अपनी कमर को थोड़ा ऊंचा दिखाने के लिए हाई-वेस्ट बॉटम वियर पहनें। यह आपकी टांगों को लंबा दिखाता है। जब आप अपनी शर्ट या टॉप को हाई-वेस्ट पैंट के अंदर टक करती हैं तो आपके पैरों का हिस्सा ज्यादा लंबा दिखाई देता है जो ओवरऑल हाइट को बढ़ा हुआ दिखाता है।

गले का डिजाइन भी आपकी हाइट पर असर डालता है। V नेक वाले टॉप या कुर्ते आपकी गर्दन को लंबा दिखाते हैं और टॉर्सो (धड़) को स्लिम लुक देते हैं। इससे एक वर्टिकल लाइन बनती है जो आपको लंबा दिखाने में मदद करती है।
अगर आप हील्स नहीं पहन रही हैं तो न्यूड या अपनी स्किन टोन से मिलते-जुलते फ्लैट्स चुनें। यह आपके पैरों की लंबाई को बिना किसी रुकावट के बढ़ा हुआ दिखाता है। इसके अलावा पॉइंटेड टो वाले फ्लैट्स भी पैरों को लंबा दिखाने का बेहतरीन तरीका हैं।
फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड को फॉलो करना नहीं बल्कि अपने शरीर के हिसाब से सही तालमेल बिठाना है। इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप न केवल लंबी दिखेंगी बल्कि कंफर्ट के साथ अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी सेट कर पाएंगी।






