
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Thane News In Hindi: शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर कार सवार चार युवकों ने बेरहमी से हमला कर दिया।
यह घटना कल्याण पश्चिम के दुर्गाडी चौक इलाके में शनिवार देर रात हुई। इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ था और यातायात पुलिसकर्मी विलास भागीत जाम हटवाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक कार (एमएच 05 सीए 0400) गलत दिशा से आ रही है।
जब पुलिसकर्मी ने कार रोककर चालक से गलत दिशा में वाहन चलाने का कारण पूछा, तो कार में सवार युवकों ने पहले बहस शुरू की और फिर अचानक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने विलास भागीत की जमकर पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Thane में अरुणोदय सिकल सेल अभियान तेज, 31 हजार से ज्यादा लोगों की जांच
घटना के बाद बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी शहाड इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके कथित राजनीतिक संबंधों को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी की है, लेकिन अब तक सभी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और तलाश जारी है।






