
मेकअप ब्यूटी ट्रेंड (सौ. सोशल मीडिया)
Halo Lips Trends: आजकल ब्यूटी और मेकअप का ट्रेंड बदलता जा रहा है जहां पर समय के साथ लोग नए-नए मेकअप ट्रेंड को अपना रहे है। यह जेनजी युग है जहां पर मेकअप के ट्रेंड्स में बड़े बदलाव देखने के लिए मिलते है। सोशल मीडिया पर इन दिनों हालो लिप्स (Halo Lips) का मेकअप ब्यूटी ट्रेंड वायरल हो रहा है। जो लोगों के बीच ग्लोबल तौर पर क्रेजी हो गया है। इस लिप्स ट्रेंड को ज्यादा से ज्यादा लोग अपना रहे है और पसंद कर रहे है।
यहां पर हालो लिप्स ट्रेंड की बात करें तो, यह डार्क लाइनर किनारों पर, बीच में हल्का शेड और ब्लर किए हुए एजेस ताकि होंठ ज्यादा भरे हुए दिखें. ये वही लुक है जो रानी मुखर्जी ने कुछ कुछ होता है में अपनाया था। जहां पर हर किसी को यह लुक आसानी से नहीं मिल पाता था इसके लिए आंटियां 1998 में एक ब्राउन पेंसिल और थोड़ा फाउंडेशन लगाकर यही ओम्ब्रे लुक बनाती थीं। परंतु वैसा ही लुक नहीं मिल पाता था।
इससे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने “Ice Facial” पर जोर दिया था तो वहीं पर घी के जरिए होठों का ख्याल भी रखती थी।
यहां पर इस मेकअप ट्रेंड का वर्जन अब बदल गया है जहां पर पहले स्टील के डिब्बे में घी से होठों का ख्याल रखते थे वहीं पर अब समय के साथ बदलाव हो गया है। अब घी-इन्फ्यूज्ड लिप बाम आते हैं, जो बैग में नहीं फैलते. “Halo Lips” में अब कूल-टोन ब्राउन लाइनर हैं, जो इंडियन स्किन पर ऑरेंज नहीं दिखते।
ये भी पढ़ें- सिर्फ मेथी की पत्तियां नहीं दानों के साथ बनाएं ये टेस्टी सब्जी, स्वाद ऐसा कि,हर कोई करें तारीफ
यहां इस साल 2026 की बात की जाए तो, ग्लोबल तौर पर यह ब्यूटी ट्रेंड वायरल हो रहा है। ब्राउन लाइनर सिर्फ होंठ की शेप के लिए नहीं, बल्कि हमारी स्किन टोन और पैलेट को एक्सेप्ट करने का तरीका है और घी इसलिए ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि इसे लगाने से फर्क साफ नजर आता है।






