
प्रियंका चोपड़ा पोस्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Priyanka Chopra And Lisa Backstage Photos: गोल्डन ग्लोब्स 2026 की शाम उस वक्त और भी खास बन गई, जब प्रियंका चोपड़ा जोनस और ब्लैकपिंक की लीसा एक साथ मंच पर नजर आईं। बेवर्ली हिल्स में आयोजित इस भव्य समारोह में दोनों ग्लोबल सुपरस्टार्स की मौजूदगी ने दर्शकों को हैरान कर दिया। यह सिर्फ एक अवॉर्ड प्रेजेंटेशन नहीं था, बल्कि बॉलीवुड, हॉलीवुड और के-पॉप के प्रभावशाली संगम का प्रतीक बन गया।
प्रियंका और लीसा को बेस्ट एक्टर इन अ टेलीविजन सीरीज-ड्रामा अवॉर्ड पेश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जैसे ही दोनों मंच पर पहुंचीं, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। दर्शकों की प्रतिक्रिया यह साफ दिखा रही थी कि दोनों सितारों की अंतरराष्ट्रीय फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है। यह पल पॉप संस्कृति के उन दुर्लभ क्षणों में शामिल हो गया, जहां अलग-अलग इंडस्ट्रीज की ताकत एक मंच पर नजर आई।
अवॉर्ड शो के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लीसा के साथ कुछ खास बिहाइंड द सीन (BTS) तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ डाले मंच की ओर बढ़ती नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देती दिखीं।

बैकस्टेज का माहौल बेहद हल्का-फुल्का और मस्ती से भरा था। प्रियंका और लीसा हंसते-मुस्कुराते हुए बातचीत करती नजर आईं, हालांकि मंच पर दोनों का अंदाज बेहद शांत और ग्रेसफुल रहा। प्रियंका की शेयर की गई तस्वीरों से साफ झलकता है कि दोनों ने साथ में इस पल को भरपूर एंजॉय किया।
ये भी पढ़ें- पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए क्या-क्या पड़ा बदलना
गौरतलब है कि गोल्डन ग्लोब्स प्रियंका चोपड़ा के लिए कोई नया मंच नहीं है। वह इससे पहले साल 2017 में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुकी हैं। वहीं लीसा के लिए यह पल बेहद खास था। के-पॉप की दुनिया में राज करने वाली लीसा ने हाल ही में HBO की सीरीज ‘द व्हाइट लोटस’ से एक्टिंग में कदम रखा है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से सराहना मिली है।
मंच पर प्रियंका ने कहा कि इतने प्रतिष्ठित अवॉर्ड को प्रस्तुत करना उनके लिए गर्व की बात है। वहीं लीसा की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि के-पॉप अब सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं, बल्कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट का अहम हिस्सा बन चुका है।






