
होममेड लिपस्टिक (सौ.सोशल मीडिया)
How To Prepare Lipstick: सर्दियों का सीजन चल रहा है इस सीजन में सेहत के साथ ब्यूटी का भी ख्याल रखना जरूरी होती है। सर्दियों में आउटफिट कैसा हो वह जरूरी है उतना ही मेकअप भी सही होना चाहिए। अगर आप भी अपने होठों को गुलाबी बनने के लिए बाजार के कई महंगे प्रोडक्ट या लिपस्टिक खरीदती हैं, तो अब आप अपने पैसों को बचा सकते हैं। आप घर में होममेड पिंक लिपस्टिक बना सकते है। यह होममेड लिपस्टिक बनाकर आप होठों में लगाते है तो आपके होंठ गुलाबी और खूबसूरत बनते है। आज हम आपको पिंक लिपस्टिक घर पर बनाने के तरीके के बारे में बता रहे है।
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें- भूलकर भी घर से न फेंकें मटर के छिलके, वजन घटाने से लेकर डिटॉक्स तक करते हैं मदद






