By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
दिवाली के अलावा इन ट्रेंडी शेड्स को अपनी मेकअप किट में शामिल कर सकते है। आपका लुक निखर जाएगा।
All Source:Freepik
यह आपके होंठों को एक खूबसूरत और साफ लुक देता है हर शेड्स के लिए बहुत अच्छा लगता है।
शेड में ब्राउन और ऑरेंज का परफेक्ट बैलेंस होता है.यह शेड आपके लुक में एक वॉर्म और फ्रेश टच देता है।
आपकी स्किन टोन कोई भी हो एक अच्छी रेड लिपस्टिक आपके लुक को तुरंत बदल सकती है।
यह शेड पिंक और पर्पल का मेल है जो इसे हर स्किन टोन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।
ये शेड्स डीप रेडिश-पर्पल होते हैं जो खासकर मीडियम से डार्क स्किन टोन पर बेहद स्टनिंग लगते है।
हर मौके पर आप इन लिपस्टिक शेड्स को लगा सकते है।