-सीमा कुमारी
कलाकंद एक ऐसी स्वादिष्ट मिठाई है, जिसे शायद ही कोई नापसंद करता हो। कलाकंद, इलायची के स्वाद वाली ढूध से बनी एक ऐसी स्वादिष्ट मिठाई है। यह बर्फी से मिलता- जुलता है और ज्यादातर दिवाली, होली, नवरात्रि जैसे त्योहारों में खूब बनाया जाता है।
अगर दिवाली पर आप मिठाई बनाना चाहते हैं, तो ‘कलाकंद’ (Kalakand) ट्राई कर सकते हैं। कलाकंंद ऐसी मिठाई है, जिसे आप कई दिनों तक रखकर खा भी सकते हैं। वहीं, आप कलाकंंद को चीनी की जगह गुड़ में भी बना सकते हैं। इससे आपका वेट कंट्रोल में रहेगा। चीनी की जगह गुड़ से बनाने के लिए आप गुड़ के पाउडर का इस्तेमाल करें। आइए जानें इसकी रेसिपी –