
ब्लश स्टाइल कौन सा चुनें (सौ.सोशल मीडिया)
How To Apply Blush: चेहरे की खूबसूरत हर किसी से अलग और यूनिक दिखे यह हर किसी का सपना होता है इसके लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर जमकर पैसा खर्च करते है। मेकअप में काजल, फाउंडेशन, लाइनर और लिपस्टिक के साथ ही ब्लश आता है जो चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देता है। मेकअप के प्रॉडक्ट्स का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो, इसके साइड इफेक्ट्स देखने के लिए मिलता है।
चेहरे पर ब्लश लगाने की भी कई तकनीक होती है जिसे चेहरे के आकार के आधार पर लगाते है। आपके चेहरे का शेप क्या है और कौन सा ब्लश आपके चेहरे के लुक को बढ़ा देता है। चलिए आज हम चेहरे की खूबसूरत को बनाए रखने के लिए ब्लश और इसके तरीके के बारे में बात करेंगे।
यहां पर चेहरे के मेकअप में शामिल ब्लश लगाने के लिए वैसे तो कई तरीके अपनाएं जाते है जो सभी चेहरे के आकार के लिए अलग होता है।
1- W शेप में ब्लश – मेकअप को कंप्लीट करने के लिए यह ब्लश कारगर होता है। यह सन किस्ड, यंग और क्यूट लुक देता है. इसे गालों से नाक के ऊपर से लगाया जाता है. ब्लश को दोनों गालों के ऊपरी हिस्से से लगाना शुरू करें और नाक के ऊपर से हल्की लाइन बनाते हुए दूसरे गाल तक ले जाता है।
2-V शेप ब्लश- यहां पर मेकअप के ब्लश में वी शेप वाले ब्लश की बात की जाए तो, लड़कियां इस ब्लश का इस्तेमाल ज्यादा करती है। वी शेप ब्लश लगाने के लिए इसे गालों के ऊपरी हिस्से से शुरु करें. हल्का सा बाहर की ओर, टेंपल्स की तरफ ऊपर की दिशा में ले जाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। यह गालों को स्लिम और शार्प दिखाता है।
3- L शेप ब्लश- यहां पर मेकअप के ब्लश में सबसे पहले गालों के ऊपरी हिस्से (एपल ऑफ चीक्स) पर ब्लश लगाएं. अब वहीं से ब्लश को ऊपर की ओर टेंपल्स तक ले जाएं. फिर उसी पॉइंट से हल्का सा ब्लश नीचे की ओर (जॉ-लाइन की दिशा में) ब्लेंड करें. ये चेहरे को शार्प और डिफाइंड लुक देता है।
4-C शेप ब्लश- यहां पर मेकअप के ब्लश में इस तरह का ब्लश फेस को लिफ्टेड और फ्रेश लुक देता है। यह ब्लश आमतौर पर पार्टी या किसी फंक्शन के लिए बेस्ट होता है. इसे आपको गालों से लेकर आईब्रो बोन तक C शेप में में ब्लेंड करना होता है।
स्ट्रेट लाइन ब्लश– यहां पर मेकअप के ब्लश को लेकर बात करें, तो यह हर लड़की के लिए परफेक्ट होता है। गालों के बीच से कानों की ओर सीधी लाइन में ब्लश लगाएं. इससे चेहरे को लंबा लुक मिलता है. इस तरह का ब्लश स्कल्प्टेड मेकअप के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
ये भी पढ़े- शुगर लेवल कंट्रोल में मददगार है कचनार, जानिए आयुर्वेद में इसके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में
अगर हम ब्लश को चेहरे के शेप के अनुसार रखें तो इसके अलग-अलग तरीके है। जैसे L शेप का ब्लश , राउंड फेस, ओवल फेस या चबी चीक्स वालों पर काफी सूट करता है। इसके अलावा W शेप वाला ब्लश ओवल और हार्ट शेप फेस पर अच्छा लगता है। वहीं पर जिनका चेहरा थोड़ा चबी और राउंड फेस है उसके लिए V शेप का ब्लश भी लगाया जाता है।






