Best Makeup Trends: महिलाओं के बीच मेकअप ट्रेंड्स में यह साल काफी खास साबित हुआ है जहां पर कुछ बेस्ट मेकअप ट्रेंड्स की बात हम कर रहे है। कुछ नए तो वहीं पर कुछ पुराने मेकअप ट्रेंड्स ने जेनजी और मिनेलियल्स के बीच धाक जमाई है।
साल 2025 के 5 ट्रेंडिंग मेकअप (सौ. डिजाइन फोटो)

Year Ender 2025: साल 2025 के खत्म होने में कुछ दिन शेष रह गए है। इस महीने में सालभर की चीजों को याद किया जाता है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर या फिर ट्रेंडिंग रहा है। महिलाओं के बीच मेकअप ट्रेंड्स में यह साल काफी खास साबित हुआ है जहां पर कुछ बेस्ट मेकअप ट्रेंड्स की बात हम कर रहे है। कुछ नए तो वहीं पर कुछ पुराने मेकअप ट्रेंड्स ने जेनजी और मिनेलियल्स के बीच धाक जमाई है।

डुई ग्लो- मेकअप ट्रेंड्स में कई सालों से यह ट्रेंड्स में डुई ग्लो लुक (Dewy Glow Look) चर्चा में बना हुआ है। इस खास तरह के ट्रेंड को शादी से लेकर हर फंक्शन के लिए महिलाएं चुन रही है। इस मेकअप ट्रेंड में स्किन ग्लोइंग तो दिखती ही है साथ ही हाइड्रेटेड नजर आती है। यह ट्रेंड अंदर से निखार देता है।

वाइन लिप्स- साल 2025 में वाइन लिप्स ट्रेंड को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस ट्रेंड में वाइन लिप्स या चेरी लिप्स ज्यादा पसंद किया गया है। लिपस्टिक ही नहीं बल्कि नेल्स पर लगाने के लिए भी लड़कियों ने वाइन कलर को खूब चुना है।

ब्लश बॉम्बिंग- साल भर मेकअप के ट्रेंड्स में यह ट्रेंड पॉपुलर रहा है। यहां पर ब्लश बॉम्बिंग ऐसा ट्रेंड है जो इस साल खूब देखने को मिला है। इस मेकअप ट्रेंड को लड़कियों ने गालों पर एकसाथ अलग-अलग ब्रांड्स और फॉर्मूला के ब्लश तो लगाए ही साथ ही ब्लश को चेहरे पर कहां-कहां लगाना है इसके तरीके बताए है।

लाइट मेकअप बेस- इस साल के मेकअप ट्रेंड में लड़कियों ने हैवी फाउंडेशन के बजाय लाइट बेस मेकअप को अपनाया है। लड़कियों ने हैवी फाउंडेशन को बाय कहकर सिर्फ कंसीलर से अपना लुक पूरा किया है। यहां पर मेकअप लाइट और खूबसूरत नजर आता है।

नेचुरल ब्राउज- साल 2025 के पॉपुलर ट्रेंड में यह नेचुरल लुकिंग आईब्राउज (Natural Brows)ट्रेंड पॉपुलर रहा है। हैवी ब्राउज पेंसिल का इस्तेमाल करने के बजाय ब्राउन पाउडर से लड़कियों ने ब्राउज सेट कीं. इससे चेहरे पर सिर्फ आइब्रो ही नहीं चमकती लेकिन फिर भी हाइलाइट हो जाती है।






