
अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (सौ.सोशल मीडिया)
International Human Solidarity Day: आज 20 दिसंबर को पूरी दुनिया में ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस’ मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना है। दुनिया के विभिन्न देश इस दिन अपनी जनता के बीच शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 22 दिसंबर 2005 को की गई थी। इस दिवस को मनाने के पीछे एक मुख्य उद्देश्य है। इस उद्देश्य के तहत विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए इस दिवस की स्थापना की गई है। ऐसे में आज अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस’के मौके पर आइए जानते है इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
यह दिवस हर साल 20 दिसंबर को मनाया जाता है। यह तिथि विश्व एकजुटता कोष (World Solidarity Fund) की स्थापना की स्मृति में चुनी गई है, जिसका उद्देश्य गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए लाभकारी पहलों को समर्थन देना और न्यायसंगत विकास को बढ़ावा देना है।
‘अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस‘ का मुख्य संदेश है कि हमें एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए, खासकर जब हम वैश्विक संकटों का सामना कर रहे होते हैं, यह दिन समाज में समानता, न्याय और शांति को बढ़ावा देने की दिशा में लोगों को जागरूक करता है, साथ ही, यह वैश्विक स्तर पर सहयोग और समर्थन की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
ये भी पढ़ें-जानें 11 दिसंबर को क्यों नहीं मनाते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कैसे बदल गई 21 जून में यह तारीख
हर वर्ष इस दिवस के लिए एक विशिष्ट थीम निर्धारित की जाती है, जो उस वर्ष की महत्वपूर्ण वैश्विक समस्याओं पर केंद्रित होती है, उदाहरण के तौर पर, “सामाजिक समावेशन और एकजुटता” जैसी थीमें पहले के वर्षों में चुनी जा चुकी हैं, यह थीम लोगों को एकजुट होने और सामाजिक असमानताओं के खिलाफ काम करने की दिशा में प्रेरित करती है।






