ब्यूटी टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
बड़े-बुजुर्ग हमेशा से कहते आए हैं कि महंगे क्रीम, सीरम और फेशियल से चेहरा नहीं चमकता, असली ग्लो आता है आपकी थाली से। जो आप खाते हैं, वही आपकी त्वचा पर साफ झलकता है। अगर आप भी चाहते हैं नैचुरल ग्लो, बिना फिल्टर के दमकता चेहरा, तो स्किनकेयर की शुरुआत खाने की थाली से करें। ऐसे में आइए ऐसी 5 कमाल की चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर आप ताउम्र जवां रह सकते हैं। आइए जानते है इन चीजों के बारे में-
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सौंदर्य बरकरार रखने के लिए अपनी डाइट में एवोकाडो को जरुर शामिल करना चाहिए। एवोकाडो में मौजूद हेल्दी फैट्स त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। ये ड्रायनेस को दूर करते हैं और स्किन को सॉफ्ट, स्मूद बनाए रखते हैं।
बता दें,गाजर का सेवन आंखों के लिए वरदान होती है ही है साथ ही स्किन के लिए फायदेमंद होती हैं। गाजर में पाया जाने वाला बीटा-कैरोटीन शरीर में विटामिन A में बदलता है, जो नई स्किन सेल्स बनाने में मदद करता हैं। इसका नियमित सेवन स्किन को निखारता है और पिंपल्स से लड़ने में मदद करता हैं।
नारियल पानी सिर्फ शरीर को नहीं, स्किन को भी रिफ्रेश करता है। यह अंदर से हाइड्रेट करता है, टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और स्किन को क्लीन और क्लियर बनाए रखता है। अगर आप चाहते है कि आपकी स्किन ताउम्र जवां रहे तो, आप नारियल पानी का सेवन करें।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि, चेहरों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए अखरोट का सेवन फायदेमंद होता हैं। इसमें विटामिन E और जिंक तीनों एक साथ मिलते हैं, जो स्किन की रिपेयरिंग, पोषण और सुरक्षा का काम करते हैं। हर दिन कुछ अखरोट खाना चेहरे पर ग्लो लाने के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
बारिश के मौसम में अपनी त्वचा की खूबसूरती के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
अगर आप नॉन-वेजेटेरियन (non-vegetarian) हैं, तो अपनी डाइट में फैटी फिश को भी शामिल कर सकते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड्स स्किन को सूजन से बचाते हैं। ये स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं और ग्लो को लंबे समय तक टिकाए रखते हैं।