बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल (सौ.सोशल मीडिया)
बारिश का मौसम जहां एक तरफ गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ यह त्वचा की सेहत के लिए कई परेशानियां भी लाता है। इस मौसम में नमी ज्यादा होती है, जिससे चेहरे पर चिपचिपाहट, पिंपल्स और रैशेज जैसी प्रोब्लेम्स भी होने लगती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन इस मौसम में भी हेल्दी और साफ-सुथरी दिखे तो आपको अपना स्किन केयर रूटीन थोड़ा बदलना पड़ेगा। यहां जानिए कुछ आसान और घरेलू टिप्स के बारे में जो आपकी स्किन को बरसात में भी चमकदार बनाए रख सकते है।
बारिश के दिनो में स्किन पर पसीना और गंदगी जल्दी जम जाती है, जिससे पोर्स बंद हो सकते है। इसलिए बारिश के दिनो में कम से कम दो बार फेसवॉश या माइल्ड साबुन से चेहरा जरूर धोएं। ऑयली स्किन वालों को जेल बेस्ड फेसवॉश ही इस्तेमाल करना चाहिए।
बारिश के मौसम में चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे धूल-मिट्टी अंदर चली जाती है। ऐसे में टोनर या गुलाब जल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता हैं। ये चेहरे को ठंडक देता है और स्किन को टाइट भी करता है। रोज रात सोने से पहले टोनर जरूर लगाएं ताकि स्किन दिनभर की गंदगी से स्किन साफ रहें।
बारिश के मौसम में स्किन पर डेड स्किन जमा हो जाती है जिससे चेहरा मुरझाया हुआ दिखता है। हफ्ते में एक या दो बार हल्के हाथों से स्क्रब करें। आप घर पर ओट्स, बेसन या चावल का आटा भी यूज कर सकती हैं। इससे चेहरा साफ, सॉफ्ट और ग्लोइंग लगेगा।
लोग सोचते हैं कि जब धूप नहीं है तो सनस्क्रीन की जरूरत नहीं, लेकिन ऐसा नहीं है। बादलों के पीछे से भी सूरज की किरणें स्किन तक पहुंचती हैं और टैनिंग कर सकती हैं। इसलिए मॉनसून में भी बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलें।
पॉलीथिन से बांझपन ही नहीं, इन जानलेवा बीमारियों का भी है बड़ा खतरा
लोग सोचते हैं कि बारिश में स्किन को मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये जरूरी होता है। ऐसे मौसम में ऑयल फ्री और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं जो चिपचिपा नहीं हो। इससे स्किन सॉफ्ट भी रहेगी और फ्रेश भी लगेगी।