
चावल मूली की पूरी रेसिपी (सौ.सोशल मीडिया)
Radish Rice Flour Poori Recipe in Hindi: सर्दियों में आप कई हरी सब्जियों का सेवन करते है तो आपके लिए बेहतर होता है। हरी सब्जियां मार्केट में भरमार रूप से मिलती है तो वहीं पर मूली का सेवन हर कोई करते है। हर कोई गेहूं के आटे की पूरी बनाने की जगह पर आप मूली और चावल की पूड़ी बना सकते है। यह न केवल स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि बहुत ही कुरकुरी और पौष्टिक भी होती है। मूली और चावल की पूड़ी बनाने का आसान तरीका बता रहे है।
क्या चाहिए
ये भी पढ़ें- क्या आपने खाया है कभी कच्चे पपीता का अचार, जानिए सामग्री और बनाने का आसान तरीका






