
उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Kim Jong Un Unknown Missile Test News: उत्तर कोरिया लगातार हथियारों के परीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा रहा है और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को उसने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर एक अज्ञात मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
इस मिसाइल परीक्षण से दक्षिण कोरिया में हड़कंप मच गया है। वहां की सेना और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं। दक्षिण कोरियाई सेना ने इस प्रक्षेपण को ‘किसी घातक हथियार का परीक्षण’ बताते हुए गंभीर चिंता जताई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इस लॉन्च की पुष्टि करते हुए एक संक्षिप्त बयान जारी किया। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस तरह की मिसाइल थी या इसने कितनी दूरी तय की। यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपनी सीमा में दक्षिण कोरियाई निगरानी ड्रोन उड़ाए जाने का आरोप लगाया था और इसके लिए ‘जवाबी कार्रवाई’ की धमकी दी थी। हालांकि, दक्षिण कोरिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
रक्षा विशेषज्ञों और विश्लेषकों का मानना है कि किम जोंग उन का यह कदम जनवरी के अंत या फरवरी में होने वाली ‘वर्कर्स पार्टी कांग्रेस’ से पहले अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश है। इस बैठक में उत्तर कोरिया अक्सर अपने हथियारों के विकास की समीक्षा करता है। किम जोंग उन ने हाल ही में देश की ‘परमाणु युद्ध निवारक क्षमता’ को मजबूत करने पर जोर दिया है।
यह भी पढ़ें:- Iran-USA Tension: ईरान का अमेरिका को खतरनाक संदेश… तेहरान में लगाया विवादित पोस्टर, क्या शुरू होगा महायुद्ध?
गौरतलब है कि इसी महीने उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण किया था,। दिसंबर में उसने लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइलों और नई एंटी-एयर मिसाइलों के परीक्षण की तस्वीरें भी जारी की थीं। साथ ही, उत्तर कोरिया अपनी पहली परमाणु-संचालित पनडुब्बी के निर्माण पर भी काम कर रहा है जो पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है।






