
वेजिटेबल सूप पाउडर (सौ.डिजाइन फोटो)
Veg Soup Powder Recipe: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में सेहत का अच्छी तरह से ख्याल रखना जरूरी होता है। ठंड के तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से सर्दी-जुकाम हो सकता है। इस समस्या के लिए खानपान में अगर आप सूप को शामिल करते है तो बेहतर होता है। यह शरीर को सिर्फ गर्माहट ही नहीं देता, बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाता है, पाचन सही रखता है और तुरंत ऊर्जा भी देता है। मार्केट में मिलने वाले सूप पाउडर में अक्सर मैदा, एमएसजी, प्रिजर्वेटिव और फ्लेवर भरे होते हैं, जो बच्चों और बड़ों, किसी के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक नहीं हैं। इसलिए घर पर वेज सूप पाउडर बनाना सबसे बढ़िया और सुरक्षित तरीका है।
ये भी पढ़ें- Sarson Ka Saag Recipe: सर्दियों में पंजाब स्टाइल में बनाएं सरसों का साग, स्वाद लगेगा लाजवाब
आप इस तरीके से जब वेजिटेबल जूस बना लेते है और सेवन करते है तो इसके कई सारे खास फायदे भी मिलते है।
सर्दियों में लोग अक्सर पानी कम पीते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। यह सिरदर्द, थकान, त्वचा रूखी होना, पेशाब का गहरा रंग और कमजोरी जैसी समस्याएं पैदा करता है। बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं विशेष रूप से संवेदनशील होती हैं। हल्की सावधानी जैसे गुनगुना पानी पीना, दिनभर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी लेना और सूप या हर्बल ड्रिंक का सेवन करना शरीर को हाइड्रेट रखता है।
आईएएनएस के अनुसार






