
पीनट बटर-बनाना सैंडविच (सौ.सोशल मीडिया)
Peanut Butter-Banana Sandwich Recipe: नया साल आने में कुछ दिन जहां पर शेष बच गए है वहीं पर यह दिन हर किसी के लिए बेहद ही खास होता है। नए साल में हर कोई जश्न मनाने के लिए तैयार रहता है तो वहीं पर इसके लिए कई लोग फूड में नया ट्राई करते है। बच्चों को नए साल पर आप कुछ टेस्टी सा सरप्राइज देना चाहते है तो आपको हम पीनट बटर बनाना सैंडविच के बारे में बता रहे है। यहां पर सैंडविच ना सिर्फ टेस्ट में बहुत खास होता है।
यहां पर आप कुछ सामग्रियों की मदद से सैंडविच को बना सकते है जो इस प्रकार है…
क्या चाहिए सामग्री
ब्रेड स्लाइस, पीनट बटर, पके केले और मक्खन. सभी चीजें आसानी से मिल जाती हैं और जल्दी तैयार हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें- सर्दी में सिर्फ मक्के की रोटी ही नहीं बनाएं टेस्टी मक्के की बाटी, जानिए बस ये आसान रेसिपी






