सूखे गुलाब जामुन (सौ. सोशल मीडिया)
Dry gulab Jamun Recipe in Hindi: दिवाली का त्योहार आने में जहां पर कुछ दिन शेष बचें है। वहीं पर इस खास मौके पर दिवाली की सजावट, दीयें से लेकर पटाखों की धूम देखने के लिए मिलती है। इस त्योहार के सीजन में मिठाईयां भी बाजार में तरह-तरह की मिलती है। घर की महिलाएं मार्केट की मिठाईयों की जगह घर पर ही मिठाई बनाना पसंद करती है। गुलाब जामुन तो आपने चाशनी वाले देखे होंगे, लेकिन यह सूखे भी बनते है क्या आपको पता है। लंबे समय तक इन सूखे गुलाब जामुन को स्टोर रख सकते है। इसके लिए आसान रेसिपी के बारे में बताया गया है।
घर में कुछ सामग्रियों के साथ गुलाब जामुन की रेसिपी बना सकते है। इसका आसान तरीका भी बताया गया है।
ये भी पढ़ें- Dhaba Style Dal Tadka: अब घर में ही मिलेगा ढाबे वाला स्वाद, इस रेसिपी से बनाएं जायकेदार दाल तड़का