शकरकंद के गुलाब जामुन
Sweet Potato Gulab Jamun Recipe: सर्दी के मौसम में हेल्दी खाना खाने की सलाह दी जाती है। हर कोई किसी भी मौसम में गुलाबजाबुन खाने के शौकीन होते है। मावे वाले गुलाबजामुन खाकर बोर हो गए है तो आप शकरकंद से गुलाबजाबुन बना सकते है। शकरकंद से गुलाब जामुन को ट्राई करके देखिए. शकरकंद से आप बहुत ही स्वादिष्ट और मुलायम गुलाब जामुन बना सकते हैं. अगर आपने इस रेसिपी को एक बार ट्राई कर लिया तो यकीन मानिए पूरे सीजन आप इन्हीं स्वादिष्ट गुलाब जामुन को खाएंगे।
शकरकंद गुलाब जामुन रेसिपी-