
वैशाख पूर्णिमा 2024 ( File Photo)
सीमा कुमारी
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: वैशाख पूर्णिमा सनातन धर्म में बड़ा महत्व रखता है। इस बार ये पूर्णिमा यानी वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2024) 23 मई 2024 को मनाई जाएगी। यह हिंदू नव वर्ष की यह दूसरी पूर्णिमा होगी। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि, वैशाख पूर्णिमा के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है। ऐसे में इस दिन कौड़ियों से जुड़ा ये उपाय आपके जीवन में सुख शांति एवं वैभव ला सकता है।
आइए जानें क्या कहते है ज्योतिष –
1-वैशाख पूर्णिमा के दिन 11 पीली कौड़ियां लेकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। फिर अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता है कि कौड़ियों को तिजोरी में संभाल कर रखने से धन से जुड़ी समस्याएं नहीं आती हैं।
2-वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर गंगा में स्नान करना बहुत शुभ माना गया हैं। ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन गंगा मे स्नान करने से सभी कष्टों का नाश होता हैं।
3-कहते है, इस दिन लक्ष्मी जी के मंदिर में झाड़ू का दान करें। इस दिन झाड़ू का दान बहुत शुभ माना जाता है। इससे आपको धन का लाभ होता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता हैं।
4- ज्योतिष के अनुसार चप्पल, छाता, घड़ा आदि का भी दान करना चाहिए। ऐसा करने के लिए वैशाख पूर्णिमा का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन झाड़ू और काले तिल का दान करना चाहिए।
5-वैशाख पूर्णिमा के दिन इन चीजों का दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।






