एक सुलभ शौचालय पर हजारों लोग निर्भर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: गोंदिया शहर में जिला मुख्यालय का एक बड़ा बाजार है। यहां केवल एक सुलभ शौचालय का निर्माण होने के कारण हजारों नागरिक इसी एक शौचालय पर निर्भर हैं। उल्लेखनीय यह है कि अकेले सब्जी बाजार पर गौर करें तो हर दिन करीब डेढ़ हजार सब्जी विक्रेता बाजार में बैठते हैं और इससे तीन गुना ज्यादा ग्राहक हर दिन बाजार में आते हैं। किराना, जनरल व अन्य सैकड़ों दुकानें भी इसी बाजार में हैं। लेकिन नगर परिषद प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। परिणामस्वरूप विक्रेताओं को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के बाहर से आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। शहर के मध्य गोंदिया सब्जी मंडी की हालत बेहद दयनीय हो गई है। पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि नगर परिषद बाजार में स्थाई व अस्थाई व्यवसायियों को सुविधा देने में पीछे है। उल्लेखनीय यह है कि यहां की सब्जी मंडी करीब दो से तीन एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और यहां सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानदारों और अन्य व्यापारियों की डेढ़ हजार से ज्यादा दुकानें हैं। खासकर सैकड़ों दुकानों में एक दुकान पर तीन से चार व्यवसायी और उनके कर्मचारी रहते हैं।
सड़क पर बैठकर सब्जी, फल आदि बेचने वाले फुटकर विक्रेता होते हैं और इतनी ही संख्या में ग्राहक सब्जी व अन्य सामग्री खरीदने के लिए बाजार आते हैं। ऐसे में यहां का एकमात्र सुलभ शौचालय सुविधाएं देने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए यहां के व्यवसायियों को दूर स्थित टाउन हॉल या फिर रेलवे स्टेशन के शौचालय का सहारा लेना पड़ता है। अक्सर व्यापारी बंधुओं को छोटी-छोटी बातों के लिए दूर जाना पड़ता है। दुकान को कुछ समय के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। सब्जी मंडी में नए शौचालय का निर्माण कराया जाए, ऐसी मांग व्यापारियों ने की है।
ये भी पढे़: अमरावती के दरियापुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, सलीम घनीवाला भाजपा में शामिल
सब्जी मंडी में कई वर्षों से सुविधाजनक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। यहां के व्यवसायियों ने कई बार नगर परिषद प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से बाजार में स्वच्छता सुविधा के निर्माण को लेकर गुहार लगाई है। लेकिन नगर परिषद प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।