सुनील शेट्टी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का शेयर किया वीडियो
आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीत कर आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। 18वें सीजन की ट्रॉफी आरसीबी ने अपने नाम की, तब विराट कोहली बेहद भावुक नजर आए, वह जीत के बाद रोते हुए दिखाई दिए थे। उसके तुरंत बाद वह अनुष्का शर्मा के गले लगते हुए दिखाई दिए। उस दरमियां भी वह अनुष्का की बाहों में रो रहे थे। इसी वीडियो को सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है और लिखा है कि आरसीबी के लिए यह सिर्फ जीत नहीं है, बल्कि यह प्रेम कहानी पर गौरव भरी मुहर है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुनील शेट्टी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के भावुक पलों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुष्का शर्मा के गले लगते हुए विराट कोहली रोते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कहीं खुशी कहीं गम…, अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का वीडियो हुआ वायरल
इसके कैप्शन में सुनील शेट्टी ने लिखा, 18 साल, अनगिनत रन, अनंत विश्वास और….आखिरकार किस्मत चमक गई, विराट कोहली वह इंसान है जिसने आईपीएल को जोरदार दहाड़ दी, फाइनल ट्रॉफी उठा ली, उन्होंने दिल, जिगर में आग और पूरी आत्मा के साथ चेज किया। यह जीत सिर्फ जीत नहीं है। यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिस पर गौरव की मुहर लग गई है। सुनील शेट्टी के इस पोस्ट में बैकग्राउंड में सुल्तान फिल्म का गाना जग घुमया बज रहा है।
सुनील शेट्टी की इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, वाकई विराट कोहली ने इतिहास रच दिया, वह वर्ल्ड कप की जीत का हिस्सा रहे, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का हिस्सा रहे, अंडर-19 वर्ल्ड कप की जीत का हिस्सा रहे और अब उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा बन कर सचमुच इतिहास रच दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वह सुनील शेट्टी की बातों से पूरी तरह सहमत हैं, यह सिर्फ जीत नहीं बल्कि एक प्रेम कहानी पर गौरव वाली मुहर है। सुनील शेट्टी क्रिकेट को लेकर हमेशा अपनी प्रतिक्रिया या पोस्ट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।