अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का वीडियो हुआ वायरल
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीत का गवाह नहीं बना, बल्कि यहां बॉलीवुड की दो अभिनेत्री के बीच कहीं खुशी कहीं गम वाला माहौल देखने को मिला। प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की हार की वजह से बेहद इमोशनल नजर आई, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा विराट कोहली के लिए और आरसीबी की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आई। दोनों ही तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की हार के बाद खुद को संभालते और टीम को हिम्मत देते हुए नजर आईं। दरअसल प्रीति जिंटा ने जिस तरह से अपनी टीम की हौसला अफजाई की और पूरे सीजन टीम का जैसा प्रदर्शन रहा, पंजाब किंग्स के जीत की उम्मीद बन गई थी। दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था, तो फाइनल मैच में उनके हौसले भी बुलंद थे, लेकिन वह अपने परफॉर्मेंस को जीत में तब्दील नहीं कर पाए, ये कहा जा सकता है।
A lovely picture of Virat Kohli and Anushka Sharma with IPL trophy. ❤️ pic.twitter.com/sFdOmozwLa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2025
ये भी पढ़ें- RCB की जीत पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली को गले लगाते ही छलके आंसू
We can feel your pain Preity Zinta 💔😭 pic.twitter.com/EEj9WbpUr1
— Sonusays (@IamSonu____) June 3, 2025
पंजाब किंग्स टीम के प्रदर्शन की अगर बात करें तो 18 सालों से यह टीम आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। साल 2014 में यह टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वहां भी उसे हार मिली थी। मतलब यह टीम दो बार फाइनल में हार चुकी है। एक बार फिर ट्रॉफी के लिए अगले साल पंजाब किंग्स को कड़ी मेहनत करनी होगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रीति जिंटा को बेस्ट मालकिन बताते हुए नजर आ रहे हैं और कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने जिस तरह से अपने टीम की पूरे सीजन में हौसला अफजाई की वह काबिले तारीफ है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के फ़ाइनल के दौरान दो बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच कहीं खुशी कहीं गम वाला माहौल देखने को मिला है।